Articles

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, टॉप 10 लिस्ट

by Lal Babu Prasad SEO Executive

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं ?

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल हैं | गेल ने अपने आईपीएल कॅरियर में कुल 6 शतक बनाया हैं | क्रिस गेल ने आईपीएल से रिटायर होने से पहले पंजाब टीम से खेल रहे थे और उससे पहले बैंगलुरु टीम से खेले थे |

गेल ने आईपीएल में कुल 142 मैच खेले चुके हैं | उन्होंने 148.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 4965 रन बनाए |

सबसे ज्यादा शतक बनाने की सूचि में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 5 शतक जमा चुके हैं |

तीसरे नंबर इंग्लैंड टीम के वर्तमान कप्तान जोस बटलर हैं, जिन्होंने 5 शतक जमा चुके हैं | उन्होंने आईपीएल में 82 मैच में 149. 70 की स्ट्राइक रेट से 2831 रन बनाए हैं | बटलर राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं |

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलाई बल्लेबाज डेविड वार्नर आते हैं, जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 4 शतक लगा चुके हैं | उन्होंने 162 मैच में 140.69 की स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए | डेविड वार्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान करेंगे |

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतके बनाने वाले की सूचि में छठवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं , जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 4 शतक बना चुके हैं | उन्होंने अभी तक 109 में 3889 रन बना चुके हैं | राहुल आईपीएल में पिछले सीजन यूपी टीम के कप्तानी संभाल रहे हैं |

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले के सूचि में पांचवें नंबर पर ऑल राउंडर शेन वाटसन हैं, जिन्होंने आईपीएल में 4 शतक बना चुके हैं | अपना आईपीएल के लास्ट सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेला था | उन्होंने 145 मैच में 137.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 3874 रन बनाए |

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की सूचि में सातवें नंबर पर पूर्व साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिवीलर्स हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर में अभी तक 3 शतक बनाया हैं | उन्होंने आईपीएल मने 184 मैच में 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बना चुके हैं | अब आईपीएल से रिटायर ले चुके हैं |

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट में 8 वे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कॅप्टन संजू सेमसन हैं, जिन्होंने अभी तक 3 शतक जड़ चुके हैं | उन्होंने आईपीएल में 138 मैच में 135.71 की स्ट्राइक रेट से 3526 रन बना चुके हैं | इनके कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 फाइनल में पहुंचे थे |

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की सूचि में 9वें नंबर पर शिखर धवन आते हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 2 शतक बना चुके हैं | उन्होंने अभी तक 206 मैच में 126.35 स्ट्राइक रेट से 6244 रन बना चुके हैं |

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 की लिस्ट में 10 वें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 2 शतक बना चुके हैं | उन्होंने अभीतक 158 मैच खेल चुके हैं और 4074 रन हैं|

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज-Most 100s in IPL History (TOP 10)

RankPlayerMatchHighest Score100 Run
1Chris Gayle142175*6
2Virat Kohli2231135
3Jos Buttler811245
4David Warner1621264
5Shane Watson1451174
6AB de Villiers183133*3
7Sanju Samson1221193
8Shikhar Dhawan190106*2
9Ajinkya Rahane151105*2
10KL Rahul941322

FAQ About Most centuries in IPL History

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कौन भारतीय बल्लेबाज हैं?
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, उन्होंने आईपीएल में 5 शतक बना चुके हैं |

Sponsor Ads


About Lal Babu Prasad Freshman   SEO Executive

3 connections, 0 recommendations, 21 honor points.
Joined APSense since, December 26th, 2021, From Jaipur, India.

Created on Mar 25th 2023 23:30. Viewed 140 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.