IND vs SL 2nd ODI: ‘करो या मरो’ मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Webvarta News Desk: IND vs SL 2nd ODI: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका दौरे (India Tour of Sri Lanka) पर वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम (Team India) ने पहला मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीता था और ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंकाई टीम को आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने ओस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम (Team India) के पास दूसरा वनडे IND vs SL 2nd ODI जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। टीम इंडिया अगर श्रीलंका को दूसरे वनडे में हरा देती है और वह श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज अपने नाम कर लेगी। श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम मैदान के अंदर और बाहर लगातार संघर्ष कर रही है। हाल में टीम को इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और अब भारत के खिलाफ वह वनडे सीरीज गंवाने की कगार पर है।
Comments