IND vs SL 2nd ODI: ‘करो या मरो’ मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Posted by Web Varta
2
Jul 20, 2021
85 Views
Image

Webvarta News Desk: IND vs SL 2nd ODI: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका दौरे (India Tour of Sri Lanka) पर वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम (Team India) ने पहला मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीता था और ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंकाई टीम को आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ​ही खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने ओस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


भारतीय टीम (Team India) के पास दूसरा वनडे IND vs SL 2nd ODI जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। टीम इंडिया अगर श्रीलंका को दूसरे वनडे में हरा देती है और वह श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज अपने नाम कर लेगी। श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम मैदान के अंदर और बाहर लगातार संघर्ष कर रही है। हाल में टीम को इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और अब भारत के खिलाफ वह वनडे सीरीज गंवाने की कगार पर है।


श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत की श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वनडे फॉर्मेट में भारत का श्रीलंका के खिलाफ ओवरऑल आंकड़े टीम इंडिया को काफी रास आ रहा है। भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे में अब तक 160 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं, जिसमें से 92वें बार भारत ने जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका को 56 मैचों में जीत नसीब हुई है। वहीं, 11 मैचों का कोई भी रिजल्ट नहीं आया है, जबकि एक मैच टाई रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच पहली बाइलेटरल सीरीज 1982-83 में खेली गई थी, जहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। वनडे क्रिकेट में इंडिया का श्रीलंका से पहली बार सामना 1979 में हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने भारत को धूल चटाई थी।

मंगलवार को अगर टीम इंडिया दूसरे वनडे में जीत दर्ज करती है तो श्रीलंका के खिलाफ उसकी लगातार नौवीं बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत होगी। इस मामले में पाकिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड काफी शानदार है। पाकिस्तान की टीम ने इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 11वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत थी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीती थी।

कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम

मौसम की बात करें तो मैच शुरू होने के समय करीब 30 डिग्री रहने की उम्मीद है वहीं शाम को इसके 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मौसम का पूर्वानुमान यह भी कहता है कि आकाश में बादल छाए रहेंगे और उमस करीब 79 प्रतिशत रहेगी। हालांकि इस वक्त श्रीलंका में बारिश होती है लेकिन मंगलवार को कोलंबो में बरसात का पूर्वानुमान नहीं है।

दूसरे वनडे में चहल और कुलदीप बना सकते हैं ये रेकॉर्ड

चहल पूरे कर सकते हैं 100 विकेट

युजवेंद्र चहल ने सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट अपने नाम किए। अब उनके नाम 55 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 94 विकेट हैं। उनके पास इस मुकाबले में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। अगर वह इस मैच में छह विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह मोहम्मद शमी के साथ भारत के लिए सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

चहल हरभजन की भी कर सकते हैं बराबरी

युजवेंद्र चहल अगर पांच विकेट लेते हैं तो वनडे इंटरनैशनल में पारी में पांच विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह के भारतीय स्पिन रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। चहल ने अभी 55 वनडे मुकाबलों में पारी में दो बार पांच विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव कर सकते हैं बुमराह और युवराज की बराबरी

बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने पहले वनडे में प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। यादव के पास अब जसप्रीत बुमराह की बराबरी का मौका होगा। बुमराह ने वनडे में 108 विकेट लिए हैं। कुलदीप के नाम 107 विकेट हैं। अगर वह तीन विकेट लेते हैं तो उनके पास युवराज सिंह की बराबरी करने का भी मौका होगा। युवराज ने वनडे में 110 विकेट लिए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, बिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, कसुन रजीथा, दुशमांथा चमीरा और लक्षण संदाकन।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.