50 Love Shayari in Hindi Friom shayaripower.com Must Read
दोस्तों हम यहाँ कुछ शायरी पेश कर रहे हैं जिन्हे shayaripower.com की तरफ से प्रस्तुत किया जा रहा है ये Love Shayari काफी ज्यादा चुनिंदा हैं और इन्हे पढ़ने के बाद आपको अच्छा महसूस होगा और अपने प्रेमी की याद आएगी तो चलिए इन्हे पढ़ते हैं और हाँ अगर आप पूरा कलेक्शन पढ़ना चाहते हैं तो shayaripower.com पर जाएं और love shayari देखे
सिलसिला ही न होता कोई जिला ही न होता,
या तो मिल गया होता या फिर मिला ही न होता.
1
कितनी जल्दी दूर चले जाते हैं वो लोग
जिन्हें हम ज़िन्दगी समझ कर खोना नहीं चाहते.
2
बनकर देखा मैने अच्छा इंसान मेरा,
यकीन मानो, मजबूर कर देते हैं लोग बुरा बनने के लिए.
3
ज़रूरी है तस्वीरें लेना भी,
आइना गुज़रे लम्हे नहीं दिखाता.
4
मैं किसी से बदला नहीं लेता,
मैं एक साधारण सा लड़का हु,
मेरा शांत हो जाना यानि सब ख़त्म हो जाना.
5
बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का,
के तुम कभी कभी बिना बात के मुस्कुराओगे.
6
आसान है क्या,
ज़हन में इतनी सारि बातें रखकर आँखों तक ना आने देना.
7
हम हैं ही नहीं उनकी कहानी में मुर्सद,
बस बेवजह एक किरदार निभा रहे हैं.
8
जिसे एहसास ही ना हो उनसे,
गीले नहीं फासले अच्छे लगते हैं.
9
काश तू मेरी आँखों का आसु बन जाये,
में रोना छोड़ दू तुझे खोने के डर से
10
तेरे छोड़कर जाने का गम कुछ इस क़दर मनाएंगे,
की तुझे सामने बताएँगे और भूल जायेंगे
11
अच्छे से रहना अब अपनों के साथ,
हर कोई मेरी तरह तेरे लिए रोने वाला नहीं होगा.
12
ख़ामोशी से मतलब नहीं,
मतलब तो बातो का है,
दिन तो गुज़र ही जाता है,
मसला तो रातो का है.
13
जब कोई हमारी रौशनी में नहीं आ सकता,
तो हम उनके अंधेरे में क्यों जाएंगे.
14
ज्यादा देने वाला हमेशा ठगा गया है,
'फिर चाहे प्रेम हो, साथ हो, समय हो या विश्वास.
15
चिंता उसे कल की थी,
ओर वो आज ही मर गया.
16
मौसम बहुत ठंडा है,
चलो कुछ ख्वाइशों को आग लगाते है
17
मैं जिस दिन उसे छोड़ने वाला था,
वो उस दिन बहुत खूबसूरत लग रही थी.
18
सब टालते रहते है तुम्हे, तुम्हारा की मान भी है,
तुम डरते रहते हो सबको खोने से, तुम खो गए हो किसी को ध्यान भी है.
19
एक समझने वाला,
हजारों समजाने वाले से बेहतर है.
20
प्रकृति अगर सांप को जहर ना देती,
तो लोग उसे रस्सी बना लेते.
21
रो पड़े लोग सिर्फ कहानी सुनकर,
जरा सोचो क्या बीती होगी उनपर जो कहानी के किरदार रहे होंगे.
22
जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था,
मेरा तुमसे मिलना.
23
आज तो तारिक भी गवाह है,
तू अगले जाना मिल सकते 2/12 मुझे।
दोस्तों हम जानते हैं आपको ये शायरी पसंद आयी होंगी अगर आप और अधिक उम्दा कलेक्शन देखना चाहते हैं तो शायरी पावर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
We Love Your support and we love your opinion if you are happy after reading our post please make reaction for make us happy and we feel very happy after checking so much reactions from our audience please support us
Post Your Ad Here

Comments (1)
Harri Addison3
On-Demand App Development Company
यह 50 प्यार भरी शायरी वाकई दिल को छू लेने वाली हैं ? … हर शेर में इश्क़ का एहसास है — पढ़कर ऐसा लगा जैसे किसी ने दिल की आवाज़ सुनी हो।