आजादी के 70 साल बाद भी भारत से लगान वसूल रहे हैं अंग्रेज़ !

Posted by Neeraj Bisaria
7
Aug 9, 2016
137 Views
Image

नई दिल्ली (9 अगस्त):इस साल 15 अगस्त को भारत 70वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगा, लेकिन गुलामी की एक निशानी आज भी मौजूद है। एक रेलवे ट्रैक ब्रिटेन के कब्जे में है। नैरो गेज के इस ट्रैक का इस्तेमाल करने वाली इंडियन रेलवे हर साल 1 करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी ब्रिटेन की एक प्राइवेट कंपनी को देती है।

- इस रेल ट्रैक पर शकुंतला एक्सप्रेस के नाम से सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चलती है।

- यह ट्रेन अमरावती से मुर्तजापुर के 189 किलोमीटर के इस सफर को यह 6-7 घंटे में पूरा करती है।

- अपने इस सफर में शकुंतला एक्सप्रेस अचलपुर, यवतमाल समेत 17 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती है।

- 15 अप्रैल 1994 को शकुंतला एक्प्रेस के स्टीम इंजन को डीजल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया।

- इस रेल रूट पर लगे सिग्नल आज भी ब्रिटिशकालीन हैं। इनका निर्माण इंग्लैंड के लिवरपूल में 1895 में हुआ था।

- 7 कोच वाली इस पैसेंजर ट्रेन में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग ट्रेवल करते हैं।

Source: News24online

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.