7 व्यवसाय जो आप गांव से शुरू कर सकते हैं
गांव से शहर में आकर नौकरी करने वाला व्यक्ति सोचता है कि क्यों न अपने गांव में ही चलकर खुद का कोई बिजनेस शुरु किया जाय। लेकिन इस बात पर सवाल अटक जाता है कि किस चीज का बिजनेस करेगा? तो इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में 5 व्यवसाय जो आप गांव से शुरु कर सकते हैं, उनके बारे में जानिए।
बिजनेस बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन लीजिये
जब बिजनेस चलने लगे और मुनाफा आने लगे तब आप बिजनेस का विस्तार करने के बारे में विचार कर सकते हैं। जब आपको लगे कि बिजनेस विस्तार के लिए पर्याप्त धन नहीं है तो आप बिजनेस लोन का सहारा ले सकते हैं। वर्तमान समय में सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से बिजनेस लोन बहुत आसानी से प्राप्त हो जाता है।
गांव में हो सकने वाले बिजनेस निम्न हैं-
फूलों का बिजनेस
होटलों में, शादियों में, पूजा-पाठ में फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप कहीं भी लीज पर थोड़ी सी जमीन लेकर फूलों की खेती कर सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइट्स से संपर्क कर आप सीधे अपने फूल बेच सकते हैं। सूरजमुखी, गुलाब, गेंदे की खेती बेहद फायदे की है।
टमेटो सोस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
इसके लिए लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए रुपए होने चाहिए। एक सर्वे के मुताबिक, आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सोस तैयार अगर कर सकते हैं तो आपका सालाना टर्नओवर 28 लाख 50 हजार रुपए होगी। यानी कि आपको लगभग 4 लाख 12 हजार रुपए की इनकम होगी।
पेड़ लगाने का बिजनेस
कहते हैं कि पेड़ छाया देते हैं। यह बिल्कुल सही बात है लेकिन पेड़ छाया के साथ आमदनी भी दें सकते हैं। अगर आपके पास एक या दो बीघे की भी खेती की जमीन है तो आप उसमें शीशम, सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ लगा सकते हैं।
अगर आपने पेड़ो देखभाल सही तरीके से कर दिया तो पेड़ की खेती से 8-10 साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। 40 हजार की कीमत का एक ठीक ठाक शीशम का पेड़ बिक ही जाता है। सागौन का पेड़ तो उससे भी कीमती है। इस लिहाज से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना मुनाफा है।
मधु का बिजनेस बनाएगा मालामाल
मधु निकालने के लिए मधुमक्खी पालने का बिजनेस वर्षो पुराना है। लेकिन, समय के साथ अब मधु का बिजनेस प्रोफेशनल हो गया है। कोई भी व्यक्ति 1 से डेढ़ लाख में थोड़े संसाधनों के साथ यह मधु का बिजनेस शुरू कर सकता है। ध्यान रहे, इसके लिए व्यक्ति को ट्रेनिग की आवश्यकता होगी। लेकिन
Post Your Ad Here
Comments