दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है यह शिवलिंग, आज भी है रहस्य

Posted by Neeraj Bisaria
7
Aug 12, 2016
184 Views
Image
राजस्थान का धौलपुर जिले में एक चमत्कारिक शिवलिंग है। यह शिवलिंग और इससे जुड़ा चमत्कार न की सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए बल्कि वैज्ञानिकों के लिए भी जिज्ञासा का केन्द्र बना हुआ है।
धौलपुर जिले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थापित यह शिवलिंग अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह शिवलिंग न की सिर्फ दिन में तीन बार रंग बदलता है बल्कि इसका कोई अंत भी नहीं है। कई लोगों ने जमीन के कई कि.मी. नीचे तक खुदाई करके इस शिवलिंग का अंत ढ़ूढ़ने की कोशिश की, लेकिन आज तक कोई सफल नहीं हो पाया।

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.