गाँव के लिए बेस्ट बिजनेस

Posted by Sheena Sharma
6
Aug 25, 2021
243 Views

इंटरनेट के बढ़ते विस्तार के चलते बिजनेस का दायरा भी बहुत बढ़ा है। अब गाँव से भी इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे काम बहुत आसानी से होता है। आइये आप को बताते हैं कि गाँव के लिए बेस्ट बिजनेस कौन से हैं। 


इंटरनेट सर्विस- सहज जनसेवा केंद्र 

वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जब किसी सरकारी योजना का फॉर्म भरना होता है तो लोग शहर की तरफ जाते है। उनका इस फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कई दिन का नुकसान होता है और पैसे लगते हैं वह अलग से। ऐसे में गाँव में ही लोगों इंटरनेट सेवा यानी सर्विस प्रदान किया जाए तो इससे लोग भी खुश रहेंगे और बदले में आपको अच्छी इनकम भी होगी। 


ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी सहज इंटरनेट की उपलब्धता आय का बेहतरीन साधन हो सकता है। इस बिजनेस को सरकारी योजनाओं फॉर्म भरने के लिए उपयोग करने के लिए सरकार से अनुमति लेना होता है। अगर सरकारी योजनाओं का फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं तो सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है।


 इंटरनेट सर्विस शुरु करने में होने वाले निवेश की बात करें तो शुरुवाती तौर इसे 50 हजार रुपये भी शुरु किया जा सकता है। मुख्य जरूरतों में शामिल है- कंप्यूटर का कामचलाऊ ज्ञानएक लैपटॉप या कंप्यूटर और एक प्रिंटर। 


आचार – पापड़ का बिजनेस 

आज की तारीख में लिज्जत पापड़ एक ब्रांड है। लोग लिज्जत पापड़ की खरीदारी आंख मूंदकर करते हैं। यह बताने के पीछे यह बताना मकसद है कि आचार - पापड़ का बिजनेस बहुत फायदे वाला बिजनेस है। ऊपर से सबसे अच्छी बात यह है कि आचार – पापड़ का बिजनेस करने के लिए कहीं आने – जाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। घर बैठकर बहुत आसानी से आचार – पापड़ का बिजनेस किया जा सकता है और एक अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है। 

 

किराना की दूकान  

किराना प्रोडक्ट यानी हर रोज उपयोग में आने वाली चीजों की दुकान। किराने की दुकान में दैनिक उपयोग की चीजे जैसे: तेल साबुन, नकममशालादाल – चावलचीनी – चायआटा – घीइत्यादि चीजों की बिक्री होती है। इन सभी सामानों की जरूरत दैनिक जीवन में हर किसी को होती है। इसीलिए इसे सदाबहार बिजनेस कहा जा सकता है। 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.