अगर पैसा कम भी है तो भी इस रणनीति से बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं
बिजनेस बड़ा करने का कुछ सिद्धांत और व्यवहार होता है। सिद्धांत और व्यवहार में बिजनेस मॉडल शब्द का उपयोग बिजनेस के केन्द्रीय पहलुओं को अभिव्यक्त करने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक विवरण की एक व्यापक रेंज हेतु किया जाता है।
व्यापार के इन पहलुओं में उद्देश्य, रणनीतियां, बुनियादी सरंचना, संचालनात्मक सरंचना, व्यापार की प्रक्रियाएं और संचालानात्मक प्रक्रियाएं और नीतियां शामिल होती हैं। इन प्रक्रियाओं और नीतियों का पालन करके कम लागत में भी बड़ा बिजनेस किया जा सकता है।
बिजनेस बड़ा करने के लिए निम्नलिखित पहलुओं पर काम करना चाहिए।
एक अच्छा बिज़नेस प्लान बनाये
मार्केट रिसर्च करें
सतत् राजस्व प्रदान करने वाला बिजनेस प्लान बनाएं
कस्टमर सर्विस बेहतरीन रखें
बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी पर खास ध्यान रखें
एक अच्छा बिज़नेस प्लान बनाये
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि किसी भी कारोबार का बिजनेस मॉडल बनाते वक्त बिजनेस का प्रोडक्ट और मुनाफा को प्रमुख रुप से ध्यान रखा जाता है। आइये अब आपको बता देते हैं कि एक अच्छा बिजनेस प्लान कैसे बनाया जाता है।
मार्केट रिसर्च करें
बिजनेस तभी ग्रो कर सकता है जब उस से बिजनेस स्थानिय पब्लिक की जरुरते पूरी हो। यह तभी संभव है जब बिजनेस प्लान बनाते वक्त मार्केट रिसर्च किया जाये और जिस जगह पर बिजनेस शुरु किया जा रहा है वहां के लोगो का जरुरते पूरी की हो सके।
सतत् राजस्व प्रदान करने वाला बिजनेस प्लान बनाएं
जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति एक दिन भोजन खाकर एक साल जिंदा नहीं रह सकता है, ठीक उसी प्रकार कोई बिजनेस एक महीना मुनाफा देकर 11 महीना घाटा दे तो उस बिजनेस का कुछ ही समय के बाद बंद होना तय होता है।
कस्टमर सर्विस बेहतरीन रखें
बिजनेस की स्थापना ग्राहको के लिए की जाती है। इसलिए किसी कारोबार का बिजनेस प्लान बनाते समय ग्राहकों की समस्या का समाधान पर मुख्य जोर होना चाहिए।
बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी पर खास ध्यान रखें
अगर बिजनेस का मॉडल कितना भी शानदार क्यों न हो, लेकिन बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी ठीक नहीं है तो बिजनेस का अधिक दिन तक चलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यह हरवक्त ध्यान रखना चाहिए कि आपके बिजनेस का प्रोडक्ट ही आपके बिजनेस को आगे ले जाने में सक्षम होता है। इसलिए बिजनेस प्रोडक्ट की क्वालिटी हर वक्त बेहतर रखना चाहिए।
Post Your Ad Here
Comments