Articles

पाइल्स के कारण, लक्षण और बचाव

by GoMedii Technologies Health Consultant
पाइल्स जिसे हिंदी में बवासीर कहते है इस रोग में रोगी को बहुत ज्यादा दिखात होती है न वह ढंग से खा सकता है न ही कुछ कर सकता है ज्यादातर लोगो में यह समस्या तब होती है जब वह अधिक मसालेदार भोजन खाते है जिसकी वजह से उनके पेट में गर्मी होने लगती है और उन्हें कब्ज की समस्या रहने लगती है जो बाद में बवासीर का रूप में बदला जाती है। 

आमतौर पर इसका पता नहीं चल पता है इसके शुरुआती लक्षण लोगो को पता नहीं चल पाते है उस व्यक्ति को मल त्यागने में थोड़ी सी समस्या होती है और खून भी आ जाता है या थोड़ी बहुत खुजली होने लगती है। वैसे तो इसके लक्षण सभी में अलग-अलग प्रकार के होते है। कुछ लोगी को थोड़ी सी चुभन महसूस होती है कुछ को जलनतो कुछ लोगो को बाहरी हिस्से में सूजन होने लगती है। बवासीर दो तरह का होता है। पहला अंदरूनी बवासीर दूसरा बाहरी बवासीर। 


अब मेडिसिन लेना हुआ और भी आसान आप अभी GoMedii ऑनलाइन फार्मेसी(Online Pharmacy) से आर्डर करते है तो आपको 20% की छूट मिलेगी।




क्या है बवासीर के लक्षण  


 खुजली महसूस होना
 
 मलत्याग में खून आना
 
 जलन होना
 
 सूजन होना 
 
 हल्का दर्द महसूस होना 
 
 तेज चुभन महसूस होना 
 


क्या होते है बवासीर के कारण 

 
 ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड का सेवन 
 
 ज्यादा मसालेदार भोजन करना 
 
 ज्यादा उम्र 
 
 अधिक मोटापा 
 
 हमेशा कब्ज रहना 
 
 या दस्त लगना 
 
 ज्यादा वजन उठाना 


 
आपको सबसे जरुरी बात बता दें की बवासीर होने पर गुड़, अचार,गोस्त, शराब, आम और अंगूर का सेवन करें क्योंकि इससे आपको और भी नुकसान हो सकता है। ऐसे समय में खट्टी चीजों का सेवन बिकुल न करें। 
 

अब मेडिसिन लेना हुआ और भी आसान आप अभी ऑनलाइन दवा खरीदें(Buy medicine online) तो आपको 20% की छूट मिलेगी। जल्दी करे ऑफर सीमीत समय के लिए।



क्या है बचाव के उपाए

 
 मलत्याग करते समय बिल्कुल भी जोर न लगाए इससे आपके मल में खून आ सकता है। जो आपको गंभीर दर्द भी दें सकता है। 

 आइस पैक से करें सिकाई जिस हिस्से में सूजन हो उस हिस्से में रोजाना 5 से 10 मिनट तक सिकाई करें इससे आपको काफी आराम मिलेगा। 


 यदि कब्ज रहती है तो योग में कुछ ऐसे आसन होते है जो आपकी कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी।  

 दूध का ताजा मक्खन और उसमें काले तिल को मिला लें उसके बाद उसका सेवन करें इससे आपको




पाइल्स में आराम मिलेगा। 


 मलत्याग आने पर उसे रोके नहीं क्योंकि इससे आपको इन्फेक्शन हो सकता है इसलिए मॉल आने पर जरूर जाए। 


 रात में सोते वक़्त 4 किशमिश ले और उसको पानी में भिगो दें और सुबह उन किशमिश का सेवन कर लें। 


 पाने शरीर में पानी की कमी न हने दें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीए। 

 खाने में बिल्कुल सादे खाने का सेवन करें उस खाने में बिल्कुल भी हरी मिर्च और किसी भी मसाले ला प्रयोग न करें। 


 फलों के ताजा जूस और सब्जियों के सूप का सेवन करें।


 रोजाना सुबह शाम बकरी का दूध पीए इससे बवासीर से खून आना बन्द हो जाएगा। 

 
बवासीर होने पर इसका इलाज आप डॉक्टर से करावा सकते है। इस बीमारी का आसानी से इलाज संभव है डॉक्टर बवासीर होने पर उस व्यक्ति का ऑपरेशन करके उसका इलाज करते है और वह व्यक्ति ठीक हो जाता है लेकिन उससे कुछ महीनों तक ज्यादा मसालेदार भोजन कनहीं खाना चाहिए।


ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे Online Dietitian.

Sponsor Ads


About GoMedii Technologies Advanced     Health Consultant

47 connections, 0 recommendations, 154 honor points.
Joined APSense since, November 6th, 2018, From Noida, India.

Created on Nov 14th 2019 07:12. Viewed 500 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.