जानिए क्या होता है एमएसएमई लोन?

Posted by Sheena Sharma
6
Jul 29, 2021
370 Views

एमएसएमई लोन के बारे में समझने के लिए पहले एमएसएमई क्या है इसको समझना होगा भारत में बड़े उद्योगों के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम मध्यम उद्योग बड़ी संख्या में हैं। हमारे देश के विकास में इन लघु उद्योगों की अहम भूमिका है


 लघु उद्योग आकार में छोटा होने के कारण इन्हें बहुत आसानी से शुरुवात किया जा सकता है। लघु उद्योग में दैनिक जरूरत की चीजों को बनाया जाता है।


 दैनिक जरूरत वाली चीजों की खपत हर रोज अधिक संख्या में होती है इसलिए इनकी मांग भी बराबर बनी रहती है।  


MSME के प्रकार  

  • मैनुफैक्चरिंग उद्योग 

  • सर्विस सेक्टर 


मैनुफैक्चरिंग उद्योग (Manufacturing Enterprise)- मैनुफैक्चरिंग उद्योग में नई चीजों को बनाने यानी निर्माण करने का कार्य किया जाता है। 


सर्विस सेक्टर (Service Enterprise)- सर्विस सेक्टर में मुख्य रुप से सेवा प्रदान करने का कार्य किया जाता है। इसे सेवा क्षेत्र के रुप में भी जाना जाता है। इस सेक्टर में लोगों को और विभिन्न संस्थाओं को सर्विस देने का काम होता है। 


पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा था कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग आर्थिक सहायता के बगैर मर रहे हैं यानी बंद हो रहे हैं। लघु उद्योग बंद होने से देश में रोजगार सृजन में कमी आने लगी यानी अधिक संख्या में लोग बेरोजगार होने लगे।  


इस स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लघु उद्योगों को आर्थिक सहायता के रुप में बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करने का निर्णय किया गया।


लघु उद्योगों को प्रदान किया जाने वाला बिजनेस लोन एमएसएमई लोन कहा जाता है।  


ZipLoan से मिलता है MSME को 3 दिन में बिजनेस लोन 


ZipLoan’ फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। ‘कंपनी द्वारा सूक्ष्मलघु उद्योग के लिए लोन दिया जाता है। कारोबार बढ़ाने के लिए बेहद कम शर्तों पर से लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ दिन में प्रदान किया जाता है। 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.