बिजनेस लोन कितने ब्याज़ दर पर मिलता है?

Posted by Sheena Sharma
6
Apr 29, 2021
346 Views

वर्तमान समय में अधिकतर युवा नौकरी के पीछे न भागकर बिजनेस शुरु करने के पीछे भागते नज़र आ रहें हैं इसका कई कारण है जैसे बिज़नेस लोन की ब्याज़ दर कम होना और आसानी से लोन मिल जाना। सरकार द्वारा भी बिज़नेस करने के लिए उत्साही युवाओं के साथ ही पहले से कारोबार कर रहे कारोबारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई सरकारी योजना चलाई जा रही है


कारोबारियों के लिए आर्थिक सहायता वाली योजनाओं में मुद्रा लोन योजना प्रमुख हैंमुद्रा लोन योजनास्टैंड अप लोन योजना ऐसी ही योजना हैं जिसमे सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को बिज़नेस प्रदान किया जाता है  


सरकार द्वारा शुरु की गई योजना में मिलने वाला बिज़नेस लोन की खास बात यह है कि इन बिज़नेस लोन की ब्याज दर बहुत कम होती है बिज़नेस लोन की ब्याज दरें और शुल्क कम होने के कारण कारोबारियों को अपना बिज़नेस बढ़ाने में आसानी हो रही है और यूवा नया बिज़नेस आसानी से शुरु कर रहे हैं


 सरकारी योजना के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से भी बहुत आसानी से बिज़नेस लोन मिल रहा है

  

बिजनेस लोन पर ब्याज दर कितना लगता है? 


सभी संस्थाओं की ब्याज ब्याज दर भिन्न – भिन्न होती है ब्याज दर के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रकार का चार्जेस लगता है, जैसे- 


प्रोसेसिंग शुल्क: बिजनेस लोन की राशि का 2% तक (टैक्स सहित) प्रोसेसिंग शुल्क लगभग हर बैंक और कंपनी लगाती हैं। हालाँकि यह चार्ज ग्राहक नही देना होता है बल्कि बिजनेस लोन की धनराशि में से ही काट लिया जाता है। 


डॉक्यूमेंट शुल्कडॉक्यूमेंट जमा

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.