फैंस को मिला सरप्राइज, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’
बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बड़े पर्दे पर तो अपना जादू बिखेरने में अफसल रही थी। यह फिल्म लोगों को कोई खास पसंद नहीं आयी और बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान नजर आयीं थी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।इसी दिन अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि रक्षाबंधन भी फैंस को खुद से बांधने में नाकामयाब साबित हुई थी। ऐसे में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स पहले फिल्म को छह माह बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने के तैयारी में थे। लेकिन अब रिलीज होने के दो माह बाद ही मेकर्स ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर के माध्यम से दी है।
नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, आप पॉपकॉर्न और गोलगप्पे रेडी रखिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है। यानी कि अगर आप आमिर खान और करीना कपूर के फैन हैं और किसी भी कारणवश अगर आप ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि अब आप नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को देख सकते हैं। बड़े पर्दे के बाद अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज तो हो गयी है। लेकिन अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों को खुद से कितना जोड़ पाती है।
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments