कम पैसों के साथ बिजनेस कैसे करें? जानिए

Posted by Sheena Sharma
6
Aug 13, 2021
313 Views

ऐसा भी नहीं है की बहुत अधिक पैसों से ही बिजनेस की शुरुवात की जाए, बिजनेस कम पैसों में भी शुरु किया जा सकता है एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है “बूंद – बूंद से घड़ा भरता है” वैसे ही जैसे – जैसे बिजनेस में मुनाफा बढ़ेवैसे – वैसे बिजनेस भी बढ़ाया जा सकता है  


बिजनेस बढ़ाने के लिए अगर पैसों की कमी हो तो, बिजनेस लोन का सहारा लेना बहुत बेहतर होता है आज देश में सभी सरकारी, सहकारीप्राइवेट बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से कारोबारियों की बिजनेस बढ़ाने के लिए बहुत आसानी से बिजनेस लोन दिया जाता है  


ऐसे में कारोबारी बिजनेस लोन की सहायता से अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण होता है, बिजनेस की शुरुवात होना जब बिजनेस शुरु हो जाता है, तो उसके लिए जैसे – जैसे राह मिलती जाती है, वह वैसे – वैसे बढ़ा बनता जाता है  


बिजनेस कम पैसों के साथ शुरु हो या अधिक फंड के साथ, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। जानिए उन बातों को, जिनका पालन बिजनेस शुरु करते समय पालन करना चाहिए। 


बिजनेस शुरु करने के पहले कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए 


बिजनेस का एरिया महत्वपूर्ण होता है: बिजनेस उसी एरिया में शुरु करना चाहिए, जिस एरिया में लोग रहते हो क्योंकि जिस एरिया में लोग नहीं रहेंगे, उस एरिया में बिजनेस चलाने का कोई फायदा नहीं होता है 

 

लोगों की जरूरत के अनुसार बिजनेस: अगर कोई व्यक्ति एक ऐसी जगह आम बेच रहा है, जहां के लोग सेब खरीदना चाहते हैं तो ऐसे स्थिति में आम बेचना बिजनेस में घाटा करने जैसा ही है इसलिए बिजनेस उसी प्रोडक्ट का करना चाहिएजिस प्रोडक्ट की मांग हो  


दुकानदार का व्यवहार होता है महत्वपूर्णअगर कोई व्यक्ति किसी के दुकान पर कुक खरीदने के आता है और दुकानदार उ व्यक्ति से ठीक से बात नहीं करता हैतो इस बात की पूरी संभावना होती है कि

Comments
avatar
Please sign in to add comment.