करोड़ों का लोन कैसे मिलता है?

Posted by Sheena Sharma
6
Aug 6, 2021
351 Views

लोन उतना लेना चाहिए, जितना चुकाने में सुविधा हो। अधिककता किसी भी चीज के लिए बेहद खतरनाक होती है। फायदा के बजाय नुकसान होने का खतरा बना रहता है। पिछले कुछ समय से वित्त मार्केट में काफी उथल- पुथल रही। कई लोनदारों ने लोन नहीं चुकाया और बचने के लिए विदेश में बस गये। जिसके बाद से लोन प्रदान करते समय बैंक और अन्य वित्त कंपनियां बहुत सावधानी बरत रही हैं। 

अब लोन देने के लिए आवश्यकता और चुकौती क्षमता की जांच होती है। अब आते हैं इस बात पर कि 1 सौ से अधिक करोड़ का लोन कैसे मिलेगा। जैसा कि आपको खुद भी जानते हैं कि 1 सौ करोड़ बहुत अधिक होती है तो इस रकम को लोन के रुप में लेने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण सवालों का उत्तर देना होगा। लोन पाने के लिए बैंक या फाइनेंशियल कंपनी की शर्तों को पूरा करना होगा।  


1 सौ करोड़ लोन के लिए आपको जिन सवालों से गुजरना होगा वह सवाल कुछ इस तरह के होंगे: 


  • आप किस तरह का लोन चाहते हैं? पर्सनल लोन, बिजनेस लोन या प्रॉपर्टी गिरवी रखने के बदले लोन इत्यादि 

  • 1 सौ करोड़ लोन की धनराशि का कैसे उपयोग करेंगे? 

  • लोन की रकम के बदले आपके पास लोन की रकम के बराबर कौन सी प्रॉपर्टी है? 

  • आपके आय का जरिया क्या है? 

  • क्या आपके ऊपर पहले से ही कोई लोन चल रहा है? 

  • क्या आपने कभी बैंक से डिफाल्ट किया है? 

  • क्या आपके ऊपर कोई पुलिस केश चल रहा है? 

  • आप लोन की धनराशि कैसे वापस करेंगे? 

  • लोन की धनराशि कब तक वापस करेंगे? 

  • अगर लोन चुका नही पाए तो उस स्थिति में आपकी प्रॉपर्टी जब्त होती है तो आपको कोई आपत्ति नही होना चाहिए। 


चूँकि 1 सौ करोड़ का लोन एक बड़ी धनराशि है तो इसके लिए व्यक्ति के पास बड़ी सम्पति होना चाहिए। दूसरी बात कि लोन के लिए किसी ऐसे बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से लोन के अप्लाई करना होगा जहां पर बड़ी रकम का लोन मिल सकता हो।  


हां, अगर आप एमएसएमई व्यापारी हैं और अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं तो आपको देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन बहुत आसानी से मिल सकता है। 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.