जानिये क्या बोले इन्टॉलरेंस पर शाहरुख ख़ान

Posted by Pooja Singh
1
Mar 1, 2016
895 Views
Image

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म फैनको प्रमोशन में काफी ब्‍यस्‍त हैं बीते सोमवार को शाहरूख खान ने अपनी फिल्‍म फैनका ट्रैलर लांच किया, उस समय वहां पर मीडिया भी मौजूद थी। और वहीं, पर मौजूद मीडिया ने एक बार फिर असहिष्‍णुता पर उनसे कुछ सवाल पूछा, लेकिन इस बार किंग खान ने बहुत धैर्य पूर्वक उसका जवाब दिया।

 शाहरूख खान ने कहा कि बोलने की आजादी का मतलब चुप- चाप रहने का हक भी होता है। मीडिया ने फिर इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर उनके विवादित बयान से हुए हंगामे के बारे में उनके एक्सपीरियंस को लेकर सवाल किए थे। तब शाहरुख ने कहा- मैं तो एक ही अपील करूंगा!

 असहिष्‍णुता के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के पर उन्होंने यह कहा, “जब मैं मुंबई इंडियन्स और केकेआर का मैच देखता हूं तो एक ही अपील करना चाहता हूं और वो यह है आउट। मैं बाकी चीजों में नहीं उलझना चाहता हू। फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब चुप रहना भी तो होता है। और इसलिए इन्टॉलरेंस पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा।

 

गौरतलब है कि,  2 नवंबर को अपने 50वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने कहा यह था कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है, इसके बाद उन्हें देशभर में विरोध झेलना पड़ा था, उनकी फिल्‍म दिलवालेको भी उनके इस बयान के बाद शूली पर चढ़ा दिया था जो कि अच्‍छा बिजनेस नही कर पायी थी।

 

बाद में उन्‍होंने इशारो-इशारों में अपने बयान पर माफी मांगी थी। दिसंबर 2015 में एक टीवी शो के दौरान शाहरुख खान ने कहा – “मैंने कभी ये नहीं कहा कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। मेरे इस बयान का कुछ गलत मतलब निकाला गया।और साथ ही आगे यह कहा था कि, “अगर किसी को इस बात से दुख पहुंचा हो, तो मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं।” और इसलियें बीते दिन किंग शाहरूख खान ने बहुत सोच-समझकर मीडिया के सवालों के जवाब दिय, ताकि उन्हें फिर से कोई समस्‍या न उत्‍पन्‍न हो जाये।

अन्य और खबरो के लिए नीचे दिये गये लिन्क पर क्लिक करे

Bollywood News, Bollywood News In Hindi

Comments
avatar
Please sign in to add comment.