प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ?

Posted by Sheena Sharma
6
Oct 14, 2020
454 Views
क्या बिज़नेस के लिए लोन लेना अच्छा होता है? 

मुद्रा लोन योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है। मुद्रा लोन योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है। यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लाभार्थी को तीन कैटेगरी में 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी निम्न है: 

  1. शिशु लोन – 50 हजर तक का लोन मिलता है।  
  2. किशोर लोन  - 50 हजर से 5 लाख तक का लोन मिलता है। 
  3. तरुण लोन – 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैः 

  1. यह पता लगाना कि मुद्रा लोन कहां मिलता है 
  2. मुद्रा लोन की पात्रता की जांच करना 
  3. पीएम मुद्रा लोन के लिए जरुरी कागजात जुटाना 
  4. मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना  

मुद्रा लोन कहां मिलता है? 

पीएम मुद्रा स्कीम द्वारा बिजनेस लोन देने के लिए सरकार द्वारा बैंको और नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को अधिकृत किया गया है। मुद्रा योजना के तहत देश में 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक और 25 नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) एमएसएमई लोन मिल सकता है यानी इतने बैकिंग संस्थानों को मुद्रा लोन देने के लिए अधिकृत किया गया हैं। 

मुद्रा लोन की पात्रता की पात्रता क्या है? 

  1. मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने वाला कारोबारी की नागरिकता भारतीय हो। 
  2. मुद्रा लोन का उपयोग गैर-कृषि कारोबार के लिए किया जाना हो।  
  3. जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए।  
  4. बिजनेसमैन के पास मुद्रा लोन का उपयोग करने का प्रोजेक्ट तैयार हो।  

पीएम मुद्रा लोन के लिए कौन से जरुरी कागजात चाहिए होता है? 

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का भरा हुआ फार्म 
  2. बैंक स्टेटमेंट की कॉपी – यह कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए  
  3. 2 फोटो 
  4. पहचान पत्र की फोटोकॉपी – कोई भी आईडी प्रूफ जिसे सरकार ने जारी किया हो, जैसे – आधार कार्ड 
  5. पता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी – कोई भी सरकार द्वारा जारी पता प्रमाण पत्र जिससे यह साबित होता है कि आप उस पते पर रहते हैं, जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी की बिल इत्यादि। 
  6. जाति प्रमाण पत्र की कॉपी (अगर आप आरक्षित जाति से हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तब इसकी जरूरत पड़ेगी) 
  7. कारोबार के पता का प्रमाण पत्र - कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा। यह इस बात का प्रमाण है कि आप उस बिजनेस के मालिक हैं। 

अगर आप कारोबार में मशीनरी खरीदने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो उस मशीनरी का जितना मूल्य हो उसकी कॉपी लगा सकते हैं। अगर आप मशीनरी की बिल की कॉपी लगा रहे हैं तो आपको मशीनरी देने वाले का नाम, मशीन आने से आपके बिजनेस में क्या सकारात्मक पड़ेगा उसकी रिपोर्ट और कितनी कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी, इसका भी विवरण देना होगा। 

इन सभी कागजातों को सेल्फ अटेस्टेड भी करना होता है यानी कागजातों की फोटो कॉपी पर भी खुद का हस्ताक्षर करना होगा। 

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है? 

जब व्यक्ति मुद्रा लोन की पात्रता पूरी कर लेता है और मुद्रा लोन के लिए जरुरी कागजात जुटा लेता है तो अब उसे मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना होता है। मुद्रा लोन के लिए कुछ बैंको में आवेदन ऑनलाइन होता है और कुछ बैंको में ऑफलाइन आवेदन होता है।  

यह ग्राहक के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहता है और उस बैंक से मुद्रा लोन के लिए आवेदन किस प्रकार स्वीकार किया जाता है। मुद्रा लोन अप्लाई करने के बाद नियमित तौर पर बैंक में जाकर यह पता करते रहना होता है कि आपके बिजनेस लोन आवेदन पर अभी तक क्या प्रक्रिया हुई है। 
Comments
avatar
Please sign in to add comment.