बिजनेस लोन आवेदन रिजेक्ट होने का ऊपाय जानिए

Posted by Sheena Sharma
6
Jul 13, 2021
358 Views

कारोबारियों द्वारा कारोबार बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन एप्लीकेशन भरी जाती हैलेकिन कभी – कभी ऐसा भी होता है कि बिजनेस लोन एप्लिएक्शन रिजेक्ट भी जाती है। ऐसी स्थिति में लोन एप्लीकेशन भरते समय ही कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की एप्लीकेशन रिजेक्ट होने से बच जाए।  


उम्र लिखते समय रखे ध्यान 


पिछले कुछ वर्षों में बैंकों का हजारों करोड़ रूपये NPA हो गया है। NPA यानी Non-Performing Asset मतलब वह लोन जिसके वपस आने की संभावना न हो। इस कारण लोन देने वाली कंपनियां और बैंक लोन आवेदन करने वालों के उम्र को लेकर जरा सतर्क होते है। अगर लोन आवेदन करने वाले की उम्र 55 साल से अधिक होती है लोन पास यानी अप्रूव होने में दिक्कत हो सकती है। इसका आसान तरीका यह हो सकता है कि जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच की हो उनके नाम पर बिजनेस लोन के लिए एप्लीकेशन भरी जाए।

  

बेहतर हो क्रेडिट स्कोर 


बिजनेस लोन वाले का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट क्रेडिट स्कोर होता है। इसे सिबिल स्कोर भी कहते है। यह स्कोर टोटल 1000 का होता है। लोन पाने के लिए सबसे अच्छा 750 क्रेडिट स्कोर माना जाता है। क्रेडिट स्कोर आपका फाइनेंसियल रिपोर्ट होती है। लोन एप्लीकेशन देने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिए की आपके सभी बकाए वापस हो चुके हो। आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम किसी भी हालत में न हो। 600 से कम स्कोर होने पर लोन मिलने में समस्या हो सकती है।  


कागज पूरे होने चाहिए 


लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह देख ले कि जिस संस्था से आप लोन लेने जा रहे हैवहां पर किन – किन कागजों की मांग की जा रही है। जो भी कागज मांगे गए हो उन्हें आपको लोन अप्लाई करने से पहले ही इकठ्ठा कर लेना चाहिए। बिजनेस लोन के लिए अधिकतर कंपनियांआधार कार्डपैन कार्ड बिजनेस प्रमाण पत्रआरटीआर, GST नंबर प्रापर्टी कागज इत्यादि की जरुरत पड़ती है। 

 

लोन की रकम   


किसी के भी लोन मंजूर करने से पहले लोन कंपनियां यह देखती है कि व्यक्ति/संस्था द्वारा कितने रकम की मांग की गई हैफिर यह जांच करती है आर्थिक हालत कैसी हैकुछ और लोन तो नहीं चल रहा। अगर इसको देखते हुए अधिक रकम की मांग की गई हो तो लोन मिलने में समस्या हो सकती है। 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.