हालात बदल रहे हैं , शिखर से पतन की ओर झंडूत्ता

Posted by Ravi Dutt Sharma
8
Oct 15, 2018
192 Views
"हालात बदल रहे हैं , शिखर से पतन की ओर झंडूत्ता "

कुछ समय से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिस परिवार को हमने दिन रात मेहनत कर के इतना बढ़ाया , आज उसी परिवार में कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है । पूर्व नेता रिखी राम कौंडल जी जिन्होंने इस परिवार को इतना मजबूत किया आज उनपर ही कुछ फितरती लोग लांछन लगा रहें हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहें हैं। 

गत पंचायत समिति चुनावों में भी कुछ दोगले लोगों ने अपनी ओछी राजनीती दिखा ही दी । वे हर जगह यही अफवाह फैला रहें हैं कि कुछ खान्ग्रेसियों ने जीत के बाद कौंडल जिंदाबाद के नारे लगाये और कौंडल जी का धन्यवाद किया । तो उनकी वीडियो दिखा रहें हैं ताकि स्थानीय जनता को पता चल सके कि सच्चाई क्या है । इन वीडियो में आप साफ देख सकते हैं 

कि वो लोग कितनी अफवाहें फैला रहें हैं। कुछ लोग तो इतने बिक गए हैं कि उन्हें सही गलत में अंतर नजर नहीं आ रहा है, उनकी हालत बिल्ली के आगे बैठे कबूतर की हो गयी है की हमे कोई देख ही नहीं रहा है । 

उन्हें एक ही सलाह है कि खुद की कमियां देखो तब दूसरों की बात करो , बाकि समय समय की बात है ।ये वही पदाधिकारी है जिन्होंने जीत राम जी को विधानसभा की टिक्केट मिलने पर सामूहिक त्यागपत्र दिया था ये सब चापलूस लोग वाह वाही लुटने के चककर में रात को दिन ओर दिन को रात कह रहे है इस से मुझे लग रहा है की सच बोलना तो दूर कोई सच सुनने की भी हिम्मत नहीं कर रहा।

हमारे इस परिवार का भविष्य क्या होगा शायद ये भगवान को भी पता नहीं होगा?????

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.