कम लागत में होने वाले बिजनेस
सभी के मुहल्ले या कॉलोनी में जनरल स्टोर या किराना की दुकाने होती है, उन दुकानदारों को अगर सामान दूकान पर बैठे मिल जाये तो उन्हें अपनी दूकान चलाने में बहुत आसानी होगी। दुकानदारों तक सामान पहुंचाने काम करते हैं किराना दुकान वाले ट्रेडर्स।
ये ट्रेडर्स सीधे माल फैक्ट्री से उठाते हैं और जगह – जगह की दुकानों पर माल सप्लाई करते हैं। इससे फायदा यह होता है की दुकानदार को अपनी दूकान पर बैठे – बिठाये ही जरूरत की सामान उपलब्ध हो जाती है।
इसमें ट्रेडर्स को यह फायदा होता है की उन्हें प्रति सामान फैक्ट्री से कमीशन मिल जाता है और दुकानदार से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च। इस तरह यह बिजनेस तीनों – फैक्ट्री, दुकानदार और ट्रेडर्स के लिए फायदेमंद साबित होता है।
ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें कम लागत में शुरु किया जा सकता है और जब समय के साथ बिजनेस लोन लेकर बिजनेस का विस्तार किया जा सकता है। कम लागत में शुरु हो सकने वाले बिजनेस निम्न हैं:
सहज जनसेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर खोलने का बिजनेस)
ओला/ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस
फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
फल और सब्जी का जूस पैक करके बेचने का बिजनेस
डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस
नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
किराना की दूकान खोलन
सजावट का काम करना
वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना
कंपनियों के कर्मचारियों के लिए चाय – नाश्ता उपलब्ध कराने का बिजनेस
एलआईसी का बीमा करने का बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरु करने का बिजनेस
पेपर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का बिजनेस
कारीगर रखकर कपड़ा सिलाई सेंटर शुरु करने का बिजनेस
दूध, दही और घी बेचने का बिजनेस
Post Your Ad Here
Comments