बिजनेस लोन प्रभावी है या उपयोगी है?
बिजनेस लोन दो तरह के होते है: 1 – सिक्योर्ड (गिरवी युक्त) 2- अनसिक्योर्ड (बिना कुछ गिरवी रखे)। गिरवी वाले लोन में जहां लोन चाहने वाले व्यक्ति को लोन की रकम के बदले कुछ सामान जैसे घर के पेपर, खेत के पेपर, प्रापर्टी के पेपर इत्यादि में कुछ लोन देने वाली संस्था के पास जमा रखना होता है।
वहीं अनसिक्योर्ड यानी बिना कुछ गिरवी रखे लोन में लोन में लोन चाहने वाले व्यक्ति को कुछ गिरवी रखने ई जरूरत नहीं पड़ती है। बैंकों के अपेक्षा NBFC कंपनियां जल्दी लोन उपलब्ध करा देती है। लोन के लिए कागजी प्रक्रिया में भी NBFC कंपनियां कम कागजों की मांग करती है। इस तरह देखा जाये तो बिजनेस लोन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी भी है और उपयोगी भी।
बिजनेस लोन प्रभावी है या उपयोगी है?
बिजनेस लोन समय की “जरूरत है”। वर्तमान समय में लगभग सभी बिजनेसमैन, वह छोटे हो बड़े सभी बिजनेस लोन पर अपना कारोबार कर रहे है।
इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि बिजनेस की नई ब्रांच या ऑफिस खोलने की जरूरत होती है और बिजनेस की ब्रांच या ऑफिस खोलने में अधिक धन की जरूरत होती है। जबकि बहुत बार ऐसा भी होता है कि कारोबारी के पास उतने पैसे वर्तमान समय में नहीं होते हैं।
तो ऐसी स्थिति में कारोबारी अपने बिजनेस की ब्रांच या नई ऑफिस खोलने का विचार त्याग तो सकते नहीं हैं। कारोबारी के पास एक अन्य ऑप्शन होता है कि अपने दोस्तों, परिचित से पैसे उधार मांगते है, लेकिन हो सकता है वह पहले से ही किसी समस्या में हो। तो फिर क्या होगा?
ऐसी स्थिति किसी भी कारोबारी के साथ हो सकती है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में मदद करता है “बिजनेस लोन”। इस सिचुएशन के हिसाब से देखे तो बिजनेस लोन प्रभावी के साथ ही साथ उपयोगी भी है।
Post Your Ad Here
Comments