मुद्रा लोन क्या है?
अगर इस सवाल का उत्तर एक लाइन में देना हो तो उत्तर होगा – मुद्रा लोन एक सरकारी लोन योजना है, जिसमे कारोबारियों को **बिजनेस लोन** मिलता है। लेकिन, सिर्फ मुद्रा लोन योजना के बारे में सिर्फ एक लाइन से पूरी जानकारी मिलना संभव नही है, आइये मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से समझते हैं। मुद्रा लोन योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी – मुद्रा (Micro Units Development & Refinance Agency Ltd – Mudra) है। यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमे कारोबारियों को बिजनेस लोन मिलता है। कारोबारियों को मिलने वाला बिजनेस भी 3 तरह का होता है।
1. शिशु लोन
2. किशोर लोन
3. तरुण लोन
शिशु लोन योजना के तहत 50 हजार तक का बिजनेस लोन मिलता है। किशोर लोन योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। तरुण लोन योजना के तहत 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
यह अलग बात है कि मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली धनराशी की सीमा बढ़ाकर अधिकतम 20 लाख तक करने का विचार हो रहा है।
मुद्रा लोन योजना के तहत 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस कंपनी और 25 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से छोटे और मध्यम कारोबारियों को 10 लाख तक बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- बिजनेस बढ़ाने के लिए लिए जाने वाले बिजनेस लोन के लिए कारोबारी का पहले से कोई बिजनेस
- बिजनेस चलता रहना चाहिए। आपको बता दें कि कृषि कार्य छोड़कर किसी भी बिजनेस के लिए मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले मुद्रा लोन का क्या उपयोग किया जायेगा, इस पर डिटेल रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए।
- अगर नया बिजनेस शुरु हो रहा हो तो उसके बारें में भी पूरी रिपोर्ट होनी चाहिए जैसे- किस प्रोडक्ट का बिजनेस शुरु होगा, कितने लोग काम करेंगे, अनुमानित खर्च कितना होगा इत्यादि जैसे सवालों के उत्तर तैयार होना चाहिए।
आपको बता दें कि सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (एमएसएमइ) सेक्टर के सभी उद्योग मुद्रा योजना (PMMY योजना) के लिए योग्य यानी एलिजिबल हैं। अब अगर आप कोई नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं या अपने पुराने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments