व्यावसायिक ऋण पाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Posted by Sheena Sharma
6
Jun 4, 2020
511 Views

सवाल पूछने के लिए धन्यवाद। देश की बढ़ती जनसँख्या, सीमित संख्या की सरकारी नौकरी और प्राइवेट सेक्टर में घटते नौकरी के मौकों को देखते हुए अधिक संख्या में लोग खुद का बिजनेस शुरु करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्वरोजगार ही एक ऐसा मध्यम है जिससे अधिक से अधिक लोग अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर पाते हैं। 

हालांकि जितना यह सच है कि स्वरोजगार से लोगों का जीवन आसान बन सकता है, उनके जीवन शैली में सुधार हो सकता है, इसके साथ ही यह भी सच्चाई है की बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। बिजनेस का आइडिया कितना भी बेहतर हो वह बिना पैसों के नहीं चल सकता है। 

इस तरह देखा जाए तो देश में ऐसे लोगों की बहुत अधिक जनसँख्या है जो बिजनेस तो शुरु करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना संसाधन और पैसा नहीं होता है, जिससे वह खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। लेकिन यह भी नहीं हो सकता है की जिन लोगों के पास पैसे नहीं है वह हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। 

वर्तमान समय में देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश में अधिक से अधिक संख्या में उद्योग शुरु हो, लोग स्वरोजगार से जुड़े। इसीलिए, केन्द्र सरकार द्वारा कई ऐसी लोन योजना शुरु की गई है जिसमे कारोबारियों को बिजनेस लोन बहुत आसानी से मिलता है।

सरकार द्वारा चलाई गई लोन योजनाओं में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, स्टैंड अप लोन योजना प्रमुख सरकारी लोन योजना हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में नया कारोबार शुरु करने के लिए और पुराने कारोबार का विस्तार करने के लिए तीन कैटेगरी में 10 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है। 

स्टैंड अप लोन योजना में एससी – एसटी और महिलाओं को नया उद्योग लगाने के लिए 1 करोड़ तक का बिजनेस लोन दिया जाता है। जहां तक व्यावसायिक ऋण पाने का सबसे आसान तरीका की बात है तो, निम्नलिखित तरीकों से बिजनेस लोन बहुत आसानी से प्राप्त किया जा सकता है:

व्यावसायिक ऋण पाने का सबसे आसान तरीका 

स्टेप- 1: सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आपको किसी सरकारी लोन योजना के जरिये बिजनेस लोन चाहिए या एनबीएफसी का बिजनेस लोन। 

स्टेप- 2: बिजनेस की प्लानिंग करें: प्लानिंग में यह शामिल होना चाहिए कि बिजनेस लोन के रुप में मिले पैसों का उपयोग किस प्रकार और किस कार्य के लिए किया जायेगा। 

स्टेप- 3: बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें: प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने से बिजनेस लोन मिलने में आसानी होती है। जब आप किसी बैंक या किसी एनबीएफसी कंपनी से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाना होता है। 

स्टेप- 4: डिसाइड करें कि बिजनेस लोन कहां से लेना है: अब आपको यह तय करना होता है कि आपको बिजनेस लोन किस बैंक या कंपनी से लेना है। आप उसी बैंक या एनबीएफसी कंपनी को बिजनेस लोन के लिए सलेक्ट करें, जिसकी शर्ते आपके अनुसार सही हो। 

स्टेप- 5: बिजनेस लोन के लिए कागजात इक्कठा करें: बिजनेस लोन लेने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। जब आप यह सलेक्ट कर लें कि आपको बिजनेस लोन कहां से लेना है तो यह पता करें कि वहां से बिजनेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से कागजों की जरूरत पड़ेगी। जिन – जिन कागजों की जरूरत हो उन सभी को इक्कठा कर लें। 

स्टेप- 6: बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें: जब सभी जरूरी कागजातों को इक्कठा कर लेते हैं तब आपको बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना होता है। बिजनेस अप्लाई करने का मुख्य रुप से दो तरीके होते हैं। पहला तरीका है ऑनलाइन बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना और दूसरा तरीका है ऑफलाइन तरीके से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना। 

अगर आप ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करना चाहते हैं तो संबंधित बैंक या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजनेस लोन के आवेदन कर देना होता है। वहीं ऑफलाइन तरीके में फॉर्म भरकर खुद से या एजेंट के द्वारा बिजनेस लोन फॉर्म बैंक या कंपनी में जमा कर देना होता है। इस तरह से हम देखते हैं कि बिजनेस लोन बहुत आसान तरीके से प्राप्त किया जा सकता है।

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.