प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से ऋण कैसे लें, पाइए पूरी जानकारी

Posted by Sheena Sharma
6
Sep 18, 2020
470 Views
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 3 कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन पाना बहुत आसान है। इस योजना को पीएमएमवाई योजना भी कहते हैं। एमएसएमई सेक्टर में बिजनेस करने की चाहत रखना वाले लोग और पहले से ही एमएसएमई सेक्टर का बिजनेस करने वाले कारोबारी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं। यह भी जानकारी होना चाहिए कि मुद्रा योजना में कृषि कार्य के लिए लोन नहीं प्रदान किया जाता है। आइये आपको बताते हैं कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से ऋण कैसे ले सकते हैं। 

तीन कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन 

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई योजना) के अंतर्गत शिशु लोन: 50,000/- रुपये तक
  2. मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई योजना) के अंतर्गत किशोर लोन: 50001/- रुपये से लेकर 5.00 लाख रुपये तक
  3. पीएमएमवाई योजना के अंतर्गत तरुण लोन:. 5,00,00/- लाख रुपये से लेकर 10.00 लाख रुपये तक 

मुद्रा लोन देने वाले बैंक या एनबीएफसी कंपनी का पता लगाएं 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस लोन देने के लिए सरकार द्वारा देश में 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट सेक्टर, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को अधिकृत किया गया है। 

ऐसे में मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले यह पता लगाना जरुरी होता है कि आपके नजदीक में वह कौन सी संस्था है जहां से मुद्रा लोन मिलता है। आपको कुछ प्रमुख बैंको का नाम बता देते हैं, जिसमें मुद्रा लोन मिलता है। मुद्रा लोन देने वाले प्रमुख बैंक निम्न हैः 

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 
  2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) 
  3. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) 
  5. यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया 

इन सभी बैंको से मुद्रा लोन मिलता है। मुद्रा लोन चाहने वाले लोगों को चाहिए कि इन बैंको की नजदीकी शाखा में जाकर पता करें कि क्या अभी मुद्रा लोन मिल रहा है या नहीं मिल रहा है।  

जरुरी कागजातों का इक्कठा किजिए 

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी कागजातों की आवश्यकता होती है। जिन कागजातों की आवश्यकता होती है, उन कागजातों की लिस्ट निम्न हैः 

  • 2 फोटो 
  • पहचान पत्र की फोटोकॉपी – कोई भी आईडी प्रूफ जिसे सरकार ने जारी किया हो, जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि। यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी पहचान पत्र की फोटोकॉपी दे रहे हैं उसपर खुद का हस्ताक्षर करके ही देना होता है। 
  • पता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी – कोई भी सरकार द्वारा जारी पता प्रमाण पत्र जिससे यह साबित होता है कि आप उस पते पर रहते हैं, जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी की बिल इत्यादि। इस कॉपी पर भी खुद का हस्ताक्षर करना होगा।
  • बैंक स्टेटमेंट की कॉपी – यह कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए 
  • जाति प्रमाण पत्र की कॉपी (अगर आप आरक्षित जाति से हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तब इसकी जरूरत पड़ेगी) 
  • कारोबार के पता का प्रमाण पत्र – कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा। यह इस बात का प्रमाण है कि आप उस बिजनेस के मालिक हैं। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किजिए 

अब तक आप मुद्रा लोन देने वाले बैंक का पता लगा चुके हैं औ मुद्रा लोन एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अटैच होने वाले कागजातों का इकठ्ठा कर चुके हैं। अब आपको यह जानना है कि मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करना है। तो आपको बता दें कि मुद्रा लोन के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोंनो तरिके से जमा कर सकते हैं। कई बैंक और एनबीएफसी मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लेते हैं तो कई बैंक ऑफलाइन तरीके से मुद्रा लोन का आवेदन पत्र स्वीकार करते हैं। 

जिन बैंको द्वारा मुद्रा लोन ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से दिया जाता है, उन बैंको में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा प्रमुख बैंक है। बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से मुद्रा लोन के लिए अभी ऑनलाइन अवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करेः https://www.bankofbaroda.in/apply-for-mudra-loan.htm
1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.