मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

Posted by Sheena Sharma
6
Feb 8, 2021
368 Views
Image
केन्द्र सरकार द्वारा कारोबारियों को कारोबार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयासरत है। हमारे देश के बहुत से ऐसे कारोबारी हैं जो अपना बिजनेस तो शुरु करना चाहते हैं कि लेकिन उनके पास पर्याप्त धन न होने के चलते वह खुद का कारोबार नही शुरु कर पाते हैं।  

ऐसे में कारोबारियों की मदद के लिए केन्द्र सरकार लोन योजना के तहत मदद का हाथ आगे बढ़ा रही है। भारत में कई ऐसी योजना चल रही हैं जिसके तहत बिजनेस लोन मिलता है। सरकारी लोन योजनाओं में मुद्रा लोन योजना प्रमुख है।  

बहुत से ऐसे कारोबारी हैं जो मुद्रा लोन तो लेना चाहते हैं लेकिन उनको मुद्रा लोन लेने का तरीका पता नही होता है या जानकारी के अभाव में वह मुद्रा लोन से वंचित रह जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए। 

मुद्रा लोन की शर्तों की जाँच करना  

  1. आवेदक की मासिक आय 17 हजार से अधिक नही होना चाहिए। 
  2. अगर बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता हो तो बिजनेस का सालाना टर्नओवर 15 लाख से कम न हो। 
  3. बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना हो। 
  4. अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हो तो एप्लिकेंट न्यूनतम 2 साल नौकरी किया होना चाहिए। 
  5. निवास प्रमाण पत्र के लिए दिए गये पते पर कम से कम 1 से निवास करते रहना चाहिए। 
  6. जिस बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो उस बैंक में बैंक खाता होना चाहिए, बैंक खाता 1 साल पुराना होना चाहिए। 

पात्रता की जाँच करना चाहिए 

बिजनेस शुरु करने के लिए लोन लेने के लिए हर वह भारतीय पात्र है जो कृषि कार्य छोड़कर किसी बिजनेस को शुरु करने के लिए बिजनेस लोन चाहता है। वहीं बिजनेस का विस्तार करने के लिए जो कारोबारी लोन चाहते हैं इनमे निम्न कारोबार पात्र हैं: 

  1. प्रोपराइटरशिप फर्म  
  2. पार्टनरशिप फर्म  
  3. छोटी निर्माण इकाई  
  4. सर्विस सेक्टर की इकाई  
  5. दुकानदार फल-सब्जी विक्रेता  
  6. ट्रक/कार चालक होटल मालिक  
  7. रिपेयर शॉप  
  8. मशीन ऑपरेटर  
  9. स्माल फ़ूड मैनुफैक्चरिंग कारोबार  
  10. कृषि कार्य छोड़कर ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग 

मुद्रा लोन के लिए जरूरी कागजात इक्कठा करना चाहिए 

  • दो फोटो 
  • पहचान का प्रमाण 
  • पता प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक का तीन महीने का स्टेटमेंट 
  • पैन कार्ड 
  • कैटेगरी का प्रमाण पत्र (अगर व्यक्ति एससी, एसटी ओबीसी कैटेगरी का है तब) कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा) 
  • कोटेशन का प्रमाण पत्र: यह इसके लिए देना है कि आप लोन मशीनरी खरीदने के लिए ले रहे हैं या सामान (इन्वेंटरी) बढ़ाने के लिए। आप बिजनेस बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन ले रहे हैं तो इस कोटेशन में आप सामान या मशीनरी खरीदने की लागत आदि दिखा सकते हैं। 
  • जहां से आप इन्वेंटरी (सामान) खरीद रहे है उस कारोबारी/कंपनी का नाम, मशीन या सामान का विवरण देना होगा। 

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें 

जब ऊपर बताए गये सभी कागजात इक्कठा का लेते हैं इसके बाद आपको अपने नजदीकी उस बैंक का फाइनेंशियल कंपनी के बारे में पता लगाना होता है जहां से मुद्रा लोन मिलता है।  

वहां से जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म लेना होता है, मुद्रा फॉर्म को बेहतर से तरीके से भरना होता है इसके बाद सभी जरूरी कागजात अटैच करके उसे बैंक या फाइनेंशियल कंपनी में जमा कर देना होता है।  

फॉर्म जमा करने के बाद रेगुलर तौर उसका फालोअप करना होता है तब तक कि जब तक आपको मुद्रा लोन मिल नही जाता है। आप चाहें तो मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।  

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मुद्रा स्कीम की वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होता है और ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और इसके साथ हो ऑनलाइन तरीके से ही कागजात अपलोड करना होता है। 
Comments
avatar
Please sign in to add comment.