व्यवसाय ऋण लेने की आवश्यकता क्यों है?

Posted by Sheena Sharma
6
Mar 18, 2020
482 Views

जिस प्रकार जिन्दा रहने के लिए नियमित तौर पर भोजन की जरूरत होती है, वैसे ही बिजनेस चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है। किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए हमेशा पैसों की जरूरत रहती ही रहती है। 

ऐसे में जब बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, तब जो बड़े कारोबारी होते हैं यानी जिन कारोबारियों के पास पूंजी होती है, वह तो अपने बिजनेस का खर्च चला लेते हैं, लेकिन जिन कारोबारियों के पास कम पूंजी होती है, उन्हें पैसा बिजनेस में लगाने के बाद बिजनेस के अन्य खर्चो को चलाने में समस्या का सामना करना पड़ता है,

ऐसे में जिन कारोबारियों के पास कम पूंजी होती है, उनके लिए बिजनेस लोन लेना आवश्यक हो जाता है। बिजनेस लोन की सहायता से कारोबारी अपने कारोबार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में आसानी हो जाती है। आइये समझते हैं कि व्यवसाय ऋण लेने की आवश्यकता क्यों होती है:

बिजनेस बढ़ाने में सहायक

कई कारोबारी ऐसे होते हैं, जो अपना कारोबार छोटे स्केल पर तो शुरु कर देते हैं, लेकिन समय के साथ अपना बिजनेस बढ़ाने का भी विचार करते रहते हैं। ऐसे में कारोबार का विस्तार करने के लिए सबसे पहली शर्त होती है “ आवश्यक धन होना ”। 

यहां पर जिन कारोबारियों के पास पर्याप्त धन होता है, उनके लिए तो दिक्कत की कोई बात नहीं होती है। लेकिन, जिन कारोबारियों के पास आवश्यक धन उपलब्ध नहीं होता है, उनके लिए अपना बिजनेस बढ़ाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में काम आता व्यवसाय ऋण। 

अगर कोई बिजनेसमैन अपने पुराने कारोबार को बढ़ाना चाहता है तो वह बिजनेस लोन का बहुत बेहतरीन उपयोग कर सकता है। व्यवसाय ऋण के धन को वह अपने कारोबार के विस्तार में लगने वाले खर्च के रूप में कर सकता है।


दूकान की नई ब्रांच खोलने में सहायक 

अगर आपका पहले ही कोई कारोबार/दुकान है, जो अच्छी चल रही हो। अगर आप अपने दुकान की ब्रांच दुसरे जगहों पर भी खोलना चाहते है लेकिन पैसो की कमी हो रही है तो यहां आपकी मदद करेगा ‘बिजनेस लोन’।

आप लोन की मदद से अपनी अपनी दुकान शुरू कर सकते है, फिर लोन की रकम वापस कर सकते है। अगर आपका कारोबार 2 साल से पुराना है और सालाना 10 तक का टर्नओवर है आप ZipLoan से बिना कुछ गिरवी रखे 1 से 5 लाख का लोन सिर्फ 3 दिन में प्राप्त कर सकते है।

वर्किंग कैपिटल में मैनेज करने में सहायक 

सभी बिजनेस में हर रोज की कुछ जरूरतें होती है। बिजनेस की दैनिक जरूरतों में कोई उपकरण खरीदना हो सकता है या कोई कर्मचारी नौकरी पर रखना हो। बिजनेस लोन का उपयोग कारोबारी अपने कारोबार के इन्वेंट्री समानों खरीदने में कर सकते हैं । बिजनेस लोन की रकम से नए कंप्यूटर, नए फर्नीचर, नए डेस्क, के साथ ही चाहे तो ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ सामान बढ़ा सकते है।

इनकम टैक्स बचाने में सहायक 

बिजनेस के लिए लिए जाने वाले बिजनेस लोन पर सरकार टैक्स में छूट प्रदान करती है। इनकम टैक्स भरने के छूट का फायदा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय उठाया जा सकता है।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.