क्या सही रहेगा, पीएफ से पैसे निकालना या लोन लेना?
वर्तमान दौर अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। कब क्या किसे हो जाये कहा नही जा सकता है। ऐसे में भविष्य कि सुरक्षा करना सबसे बेहतर उपाय है। हालाँकि लोगों के जीवन में कई बार ऐसा भी दौर आता है जब उन्हें लगता है उन्हें पीएफ का पैसा निकाल लेना चाहिए। पीएफ यानी पेंशन निधि का पैसा। पेंशन निधि यानी भविष्य के लिए की गई बचत। यह रकम व्यक्ति अपनी 60 साल उम्र के बाद के लिए जमा करता है। क्या इसे एक झटके में समय से पहले निकाल लेना मेरा ख्याल से ठीक नही है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपने द्वारा जमा किये गये पीएफ के पैसों पर ही बैंक से और एनबीएफसी कंपनी से लोन मिल सकता है? जी हां ऐसा बिल्कुल संभव है। जब लोन मिल सकता है तो तय वक्त से पहले पीएफ का पैसा निकाल लेना ठीक नही है। हालाँकि पैसा का सोर्स बना हो यानी कई सोर्स से पैसा आ रहा हो तो पीएफ अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता और कार्य पूर्ण होने पर इसे जमा किया जा सकता है।
पीएफ का पैसा कब निकालना चाहिए?
EPF में योगदान वैसे तो रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें जॉब के बीच में ही पीएफ से पैसा निकालने की जरूरत पड़ जाती है।
लेकिन आपको ध्यान दिलाने वाली बात है कि पीएफ का पैसा बहुत जरूरी कार्य पड़ जाने पर ही निकालना चाहिए। इन कार्यों के लिए पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है:
कोई दुर्घटना होने पर
मेडिकल की जरूरत होने पर
किसी की शादी की जरूरत पूरी करने के लिए
जॉब छूटने पर
इत्यादि जैसे बहुत जरूरी कार्यों के लिए पीएफ का पैसा निकालना चाहिए। अगर लोन मिल रहा हो तो लोन को प्राथमिकता देना चाहिए।
Post Your Ad Here
Comments