Articles

भारतीय सेना में अग्निवीर की सैलरी जानें

by Paminoo Singh Web Designer
भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए 'अग्निपथ' भर्ती योजना लागु की है। चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएगा। कुल 46000 अग्निवीर पद भरे जाने हैं जिन्हे  4 साल की अवधि के लिए लगाया जाएगा। यहां आप अग्निपथ योजना के तहत वेतन की जांच कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को एक आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज दिया जाएगा जिसमे जोखिम और कठिनाई भत्तों भी शामिल होंगे।
4 साल की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति के बाद कोई पेंशन नहीं दी जाएगी केवल रु. 11.71 लाख सेवानिधि पैकेज दिया जाएगा | इस सेवा निधि पैकेज में अभ्यर्थी का अंशदान एक माह के कुल वेतन का 30 प्रतिशत तथा सरकार का अंशदान भी 30 प्रतिशत होगा । सेवानिवृत्ति के बाद कुल राशि (ब्याज के साथ) रु. 11.71 लाख सेवानिधि पैकेज के रूप में उम्मीदवार को दी जाएगी ।

Sponsor Ads


About Paminoo Singh Junior   Web Designer

0 connections, 0 recommendations, 16 honor points.
Joined APSense since, July 8th, 2020, From Haryana, India.

Created on Jul 16th 2022 04:22. Viewed 213 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.