भारतीय सेना में अग्निवीर की सैलरी जानें

Posted by Paminoo Singh
3
Jul 16, 2022
414 Views
भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए 'अग्निपथ' भर्ती योजना लागु की है। चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएगा। कुल 46000 अग्निवीर पद भरे जाने हैं जिन्हे  4 साल की अवधि के लिए लगाया जाएगा। यहां आप अग्निपथ योजना के तहत वेतन की जांच कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को एक आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज दिया जाएगा जिसमे जोखिम और कठिनाई भत्तों भी शामिल होंगे।
4 साल की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति के बाद कोई पेंशन नहीं दी जाएगी केवल रु. 11.71 लाख सेवानिधि पैकेज दिया जाएगा | इस सेवा निधि पैकेज में अभ्यर्थी का अंशदान एक माह के कुल वेतन का 30 प्रतिशत तथा सरकार का अंशदान भी 30 प्रतिशत होगा । सेवानिवृत्ति के बाद कुल राशि (ब्याज के साथ) रु. 11.71 लाख सेवानिधि पैकेज के रूप में उम्मीदवार को दी जाएगी ।
Here you can check Agniveer Salary and Pay Scale under Agnipath scheme. Indian Government has implemented Agnipath yojana through which candidates will be recruited for a period of 4 years in Indian Army, Air Force and Navy. They will be called Agniveer
Comments
avatar
Please sign in to add comment.