क्रोनिक किडनी डिजीज
इंसान के शरीर में किडनी ही रक्त को साफ़ करना, और यूरिन के द्वारा गंदगी को बाहर निकालने का काम करती है, यह इंसान के शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। किडनी हमारे शरीर में पानी की मात्रा और जरुरी खनिजों के स्तर को नियंत्रित रखती है। किडनी हमारे शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है। अगर किडनी अपना काम ढंग से नहीं कर पाती है, तो यह हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक हो सकता है। जिसकी वजह से शरीर में मौजूद अन्य अंगों को भी नुकसान हो सकता है। अगर आपकी किडनी सही से काम नहीं कर रही है तो आपको किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) की जरुरत है।
क्रोनिक किडनी डिजीज(Chronic kidney disease treatment) का मुख्य कारण है ब्लड प्रेशर, यदि आप ब्लड प्रेशर के मरीज है, तो आपको नियमित रूप से अपने खून और यूरिन की जाँच करवाते रहना चाहिए। साँस फूलना, हाजमा ठीक न रहना, भूख न लगना, शरीर में खून की कमी, कमजोरी, थकान ये सभी आपकी किडनी ख़राब होने के लक्षण होते है, अगर आपको ऐसी कोई भी समयस्या है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
किडनी इंसान के शरीर में एक इंजन की तरह काम करती है शरीर में पानी और अन्य जरुरी तत्व मिनरल्स, सोडियम, पोटैशियम और रक्त में संतुलन बनाए रखने का काम भी किडनी करती है। हालांकि ये बात अलग है की उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर के कई अंग धीरे काम करने लगते है।
कौन सी बीमारी क्रोनिक किडनी डिजीज को बढ़ाती है।
हम जानते हैं कि मधुमेह(diabetes medications) आसानी से किडनी को ख़राब कर सकता है। इसलिए, यह किडनी रोग का प्रमुख कारण है। आपको बता दें की मधुमेह आपके शरीर पर सबसे ज्यादा नुकसान करने वाली बीमारी में से एक है। एक रेपोर्ट के मुताबिक 30 से 35 प्रतिशत लोग मधुमेह की वजह से किडनी ख़राब होने का शिकार होते है।
उच्चा रक्तचाप भी किडनी के ख़राब होने का मुख्य कारण होता है। यह हमारे शरीर में मौजूद रक्त कोशिकाओं में बदलाव करता है ये न केवल हमारे हृदय प्रणाली को विफल करता है, बल्कि किडनी रोग(Kidney disease treatment) को भी बढ़ावा देता है। सबसे जरुरी बात नमक का सेवन न ज्यादा मात्रा में हो और न कम मात्रा में, क्यूंकि यही उच्चा रक्तचाप और लो ब्लड प्रेशर का कारण बनता है।
यह कहना में थोड़ा अजीब लगेगा कि हृदय रोग भी किडनी रोग का एक कारण है। आपको सबसे सरल तरीके से समझाते हैं, जब हृदय ठीक से रक्त पंप नहीं कर पा रहा है, तो रक्त को शुद्ध करने का काम कौन करता है ? खैर, हाँ वे हमारी किडनी हैं, तो इसलिए हृदय रोग से भी आपक बचना चाहिए।
किडनी ख़राब होने का एक मुख्य कारण है साफ़ पेय जल का सेवन न करना, भारत में अभी-भी कई जगह पर साफ पेय जल उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से लोगो की किडनी पर भी ख़ासा असर पड़ता है। तो आप भी ध्यान रखे की पीने का पानी जरूर साफ़ पिए।
किडनी की बीमारी की कुछ वजहों में से एक है पूर्ण आहार न लेना, शरीर को पूर्ण रूप से पौष्टिक आहार की भी जरुरत होती है जो किडनी को काम करने में मदद करती है। ऐसे आहार लेने से मतली के लक्षण भी कम हो जाता है और उन अहारा का सेवन करने से बचे जिनसे किडनी ख़राब होने की ज्यादा संभावनाए रहती है।
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here

Comments