लोग अपना बिजनेस करने से डरते क्यों हैं?
खुद का बिजनेस करना कोई खेल नहीं है और न ही कोई राकेट साइंस जैसा है। मतलब न तो बहुत कठिन है और न ही आसान है। बिजनेस करना एक रेगुलर तौर पर किया जाने वाला काम है। बिजनेस समर्पण की मांग करता है। हो सकता है कि बिजनेस के शुरुवात में इनकम न हो या बहुत कम इनकम हो। इन सभी कंडिशन के साथ जो लोग जी लेते हैं, एक दिन बड़े बिजनेसमैंन बनते हैं। हालांकि भारत में अधिकतर लोग एक फिक्स सैलरी की नौकरी करना पसंद करते हैं और बिजनेस करने से डरते हैं। आईये इस आर्टिकल में बताते हैं कि लोग अपना बिजनेस करने से डरते क्यों हैं।
बिजनेस करने के लिए धन कहां से आएगा
लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि बिजनेस करने के लिए धन कहां से आएगा। आधे से अधिक लोग इसी के कारण बिजनेस करने का विचार त्याग देते हैं। हालांकि यह समस्या ऐसी समस्या ऐसी नहीं है कि इसका समाधान नहीं हो सकती है। वर्तमान में बिजनेस करने के लिए बैंको के साथ ही एनबीएफसी से भी बिजनेस लोन बहुत आसानी से मिल जाता है।
असुरक्षा की भावना के चलते
बहुत से लोग बिजनेस इसलिए नहीं शुरु करते हैं कि क्या पता बिजनेस चलेगा भी या नहीं चलेगा। इस असुरक्षा की भावना की डर से बहुत से लोग खुद का बिजनेस शुरु करने से पीछे हट जाते है। हालांकि अगर सिर्फ असुरक्षा की भावना होती तो इस धरती पर कुछ भी नहीं हो रहा होता, क्योंकि जिंदा रहने में भी तो असुरक्षा है, क्या पता कब क्या हो जोये। जहां तक बिजनेस चलने या नहीं चलने की बात है तो यह सब-कुछ बिजनेस आईडिया और बिजनेस चलाना की रणनीति पर निर्भर करता है। अगर बेरतरीन बिजनेस आईडिया के साथ शानदार रणनीति के अनुसार बिजनेस चलाया जाये तो बिजनेस बिना किसी रुकावट के चलेगा।
किस चीज का बिजनेस करें?
जिस प्रकार 10वीं यी 12वीं क्लास के बाद छात्र इस असमंजस में होते हैं कि कौन से कोर्स की पढ़ाई करें? ठीक ऐसी ही कंडीशन बिजनेस की शुरुआत करने वालों की भी होती है। अधिकतर लोग अंतिम समय तक यह निर्धारित नहीं कर पाते हैं कि किस चीज का बिजनेस करें। लोग कभी बिक्री वाले चीज का बिजनेस करने के बारें में विचार करते हैं तो कभ अधिक मार्जिन वाला बिजनेस करने के बारें में विचार करते हैं। इसी चक्कर में बिजसनेस कभ शुरु ही नहीं हो पाता है।
इस समस्या का निवारण क्या है? आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समस्या का निवारण मॉर्केट रिसर्च के जरिये किया जा सकता है। मॉर्केट रिसर्च एक ऐसा समाधान है जिसके द्वारा उठाये गये सभी सवालों का जवाब मिल जाता है। कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले मॉर्केट रिसर्च किया जाना अनिवार्य होता है।
मॉर्केट रिसर्च से क्या हाशिल होता है? – What benefits of markets research in business in Hindi?
जब भी बिजनेस खोलने के मॉर्केट रिसर्च किया जाता है तो निम्नलिखित जानकारियां हासिल होती हैछ The benefits of markets researchछ
- मार्केट की मांग क्या है, यह बेहतर तरीके समझ आ जाता है: Understanding of Market need.
- इस बात को समझने में असानी होती है कि जिस जगह पर बिजनेस खोला जा रहा है, उस जगह के ग्राहकों की जरुरत क्या है।
- ग्राहकों की philosophy बहुत बेहतर तरीके से समझ आ जाता है।
इस तरह देखें तो ऐसा काई वाजिब कारण नहीं है जिससे लोगों का अपना बिजनेस शुरु करने में डरने की जरुरत हो। लोगों को अपना बिजनेस बिल्कुल बिंदास होकर करना चाहिए और बिजनेस लोन लेकर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहिए।
Post Your Ad Here

Comments