Green Energy Solutions

Kejriwal ki sarkar....

by Kamal Gaba Digital Marketing Executive
Kamal Gaba Professional Digital Marketing Executive
लो जी, केजरीवाल की भ्रष्टाचार की झूठी लड़ाई की 1 और पोल खुल गयी। :-D इस पर केजरीवाल का कहना है कि
मोदी जी, आप CBI से मुझे डरा नहीं सकते जी,
आप मेरे 1 भृष्ट अधिकारी को पकड़ोगे में 100 पैदा कर दुँगा जी,
आप जानते नही मैँ उसी मिटटी का बना हूँ जिस मिटटी पर 68 साल से कांग्रेसी टट्टी कर रहे थे! एक दम भ्र्ष्टाचार की मिटटी से! #भ्रष्टाचारवाल
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है और उनके घर से पांच लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
अधिकारी ने कहा कि सरस्वती विहार के अनुमंडल मजिस्ट्रेट राहुल अग्रवाल को गुरुवार को तीन लोगों के साथ 50 हजार रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया।
राहुल अग्रवाल दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप सिविल सेवा (दानिक्स) के 2012 बैच के अधिकारी हैं। अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके घर पर छापेमारी के दौरान सीबीआई को बड़ी मात्रा में नकद राशि मिली
Jun 5th 2016 22:52

Sponsor Ads


Comments

No comment, be the first to comment.
You are not yet a member of this group.