Articles

Bihar Board 10th result 2020: लॉकडाउन के बावजूद बिहार बोर्ड देगा सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट

by Fast Result Education

पटना, Bihar Board 10th result 2020: पिछले साल की ही तरह इस बार भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, सहित तमाम बोर्ड से पहले जारी कर सकता है। इसकी वजह ये है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही समाप्त हो गई थीं और कॉपियों का मूल्यांकन का काम भी शुरू हो चुका था। वहीं लॉकडाउन के कारण सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं लटकी हुई हैं तो कुछ बोर्डों की अभी तक उत्तर पुस्तिकांए भी नहीं जांची जा सकी हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड की कुछ बची कॉपियो का मूल्यांकन का काम खत्म होते ही बोर्ड इस साल भी10वीं का रिजल्ट जारी कर सबसे जल्दी रिजल्ट देने का रिकॉर्ड बना सकता है।


मई के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में जारी होगें नतीजे बिहर बोर्ड १०वी का रिजल्ट 2020


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 16 अप्रैल को मीडिया को जानकारी दी थी कि तीन मई के बाद यदि लॉकडाउन का समय और नहीं बढ़ाया जाता है तो बिहार बोर्ड तीन मई के बाद किसी भी दिन मैट्रिक के नतीजे घोषित कर देगा। यानि मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड 10वीं के नजीते जारी कर सकता है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया था कि 75% मूल्यांकन कार्य हो चुका है इसलिए हमें आगे की प्रक्रिया पूरी करने में सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे। इस तरह बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकेगा।


पिछले साल बेहतर रहा था बिहार बोर्ड का रिजल्ट


2019 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 80.73 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड 2019 की परीक्षा में 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र थे।


बोर्ड ने कम समय में इंटर का रिजल्ट भी कर दिया था जारी


बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा लेने के सिर्फ 40 के भीतर इंटर के नतीजे घोषित कर दिए गए थे। इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं।


Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में आज 13 नए पॉजिटिव मरीज से खुला कोरोना का खाता, संख्या पहुंची २९० 


https://www.fastresult.in/


Sponsor Ads


About Fast Result Advanced   Education

49 connections, 2 recommendations, 305 honor points.
Joined APSense since, October 15th, 2018, From New Delhi, India.

Created on Apr 27th 2020 06:32. Viewed 368 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.