पिछड़ गए अमित शाह, ममता रेस में मीलों आगे! - बंगाल चुनाव ओपीनियन पोल

Posted by Tanvi Katyal
4
Mar 18, 2021
38 Views
किसी भी खेल को जीतने की संभावनाएँ तब बढ़ जातीं हैं, जब या तो नियम आपने ही बनाएँ हों या आप उन्हें अच्छे से जानते हों। पश्चिम बंगाल चुनाव भी एक मज़ेदार खेल बनता जा रहा है। बीजेपी ने अपने नियम इस खेल में सेट करने की कोशिश की, जैसे - सीएए, एनआरसी, एनपीआर और बांग्लादेशी घुसपैठिए। लेकिन फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि वो नियम सेट हो नहीं पाए।
Comments
avatar
Please sign in to add comment.