यूपी STF ने मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को मार गिराया
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बने साढ़े पांच लाख के कुख्यात ईनामी डकैत गौरी यादव को शनिवार को एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में ढेर कर दिया गया। यूपी एसटीएफ की टीम को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब दस्यु डकैत को बहिलपुरवा के जंगल में घेर लिया गया और मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया। मारे गए दुर्दांत डकैत पर चार दर्जन से अधिक जघन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। मुठभेड़ स्थल से एसटीएफ को एक एके 47 के साथ-साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

Comments