बहुत याद आएंगे ... ज़रा भूल कर तो देखो
पिकनिक मनाने जाऐं या सफ़र में हों तो कचरा हमेशा डस्टबिन में फेंके ,,,यहां वहां वेस्टेज फेंकने से कुदरत और जीवों के लिए खतरनाक हो सकती है। हर तरह का पलास्टिक पौलिथिन या धातु का समान खास तौर पर खतरनाक है खुले में कहीं भी फेंकना। खाने के लालच में जीव अपनी ज़िंदगी गवा देते हैं। घरों से बाहर फेंकते समय भी लापरवाही ना करें। ये तस्वीर इसी लापरवाही का नतीजा है।
Comments