Benefits of Multani Mitti in Hindi

Posted by Bani Raj
6
Feb 26, 2019
40 Views
हम हमेशा अपनी त्वचा की अलग-अलग परेशानियों के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि चेहरे से गंदगी हटाने के लिए स्क्रब, बालों से ड्रेंडफ हटाने और शाइनी बनाने के लिए शैम्पू आदि। लेकिन क्या हो अगर इन सभी समस्याओं का हल सिर्फ एक हो। फेस, हेयर और बॉडी के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट के बजाए हमें सिर्फ एक ही चीज का इस्तेमाल करना पड़े तो जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी न। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ऐसा पॉसिबल कहां हो सकता है। लेकिन हकीकत तो ये है कि ये सब पॉसिबल है।जी हां, हमारी हर समस्याओं पर भारी है सिर्फ एक मुल्तानी मिट्टी। आपके बाल, फेस और त्वचा सबके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप मुल्तानी मिट्टी यानी की फुलर्स अर्थ (fullers earth powder) से अबतक अनजान हैं तो आइये जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के कुछ अनसुने फायदों के बारे में-
Comments
avatar
Please sign in to add comment.