Articles

Startup Business के लिए क्या यही है Right Time?

by Priya Jain Business Consultant

स्टार्टअप बिजनेस या अपने कारोबार का सपना हर व्यक्ति का हो चला है, लेकिन बीते कोविड के समय ने सभी युवा आंत्रप्रेन्योर्स के स्टार्टअप के सपनों को कुछ समय और पीछे धकेलने का काम किया है. कुछ युवा आंत्रप्रेन्योर्स कोविड के इस समय को आपदा में अवसर मान कर स्टार्टअप की शुरूआत कर रहे हैं, तो कुछ आंत्रप्रेन्योर्स इस समय को स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business Plan) के लिए सबसे बुरा समय मान कर चल रहे हैं.

लेकिन क्या वास्तव में यह समय स्टार्टअप बिजनेस के लिए सही है? या फिर स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत को कल पर टालना ही सबसे सही उपाय है. बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) से स्टार्टअप बिजनेस के लिए सही समय पूछने पर कई बातें जानने को मिलती है, लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि वास्तव में स्टार्टअप बिजनेस के लिए क्या यह सही समय है. लेकिन इससे पहले कुछ और भी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी हमें जानने होंगे.

क्या इससे पहले भी आया है मंदी का समय?

यह सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी सवाल है कि क्या इससे पहले भी कभी इस दुनिया ने इस तरह की महामारी और मंदी का सामना किया है? जवाब है, हाँ. इससे पहले भी इस तरह की महामारी और मंदी का सामना देश और दुनिया ने किया है और इसी मंदी के समय में ही कुछ स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत भी हुई है और वह आज बड़े ब्रांड के रूप में अपनी पहचान भी बना चुके हैं. सीएनए, उबर, एयरबीएनबी, बर्गर किंग और जनरल मोर्टर जैसे बड़े ब्रांड्स ने इसी मंदी के बीच अपने बिजनेस की शुरूआत की और आज उनका बिजनेस पूरी दुनिया में अपना सिक्का चमका रहा है. इन ब्रांड्स की तरह ही कुछ दूसरे स्टार्टअप बिजनेस भी हैं, जो इसी तरह मुश्किल समय में शुरू हुए हैं और आज बड़े ब्रांड के रूप में मार्केट में अपनी जगह बना चुके हैं. इन सभी बिजनेस में अच्छी रणनीतियों और बिजनेस प्लान को इन बिजनेस की सफलता का सबसे बड़ा राज़ माना जाता है.

किस तरह के बिजनेस की हो सकती है शुरूआत?

स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत के लिए आंत्रप्रेन्योर्स को सबसे पहले कस्टमर की जरूरत को समझना चाहिए. उसके बाद एक अच्छे बिजनेस प्लान का निर्माण करना चाहिए और तभी बिजनेस की शुरूआत करनी चाहिए. चलिए अब आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बताते हैं, जिनकी शुरूआत के बारे में आप विचार कर सकते हैं.

फ्रेचाइज़ी बिजनेस की है ज्यादा डिमांड

फ्रेंचाइज़ी बिजनेस आज समय की सबसे बड़ी डिमांड हो चले हैं. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को आंत्रप्रेन्योर्स बिना अपने बजट पर ज्यादा भार ड़ाले शुरू कर सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप पहले यह निर्धारित करें कि आप किस बिजनेस या किस ब्रांड के फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं. आप चाहे तो किसी फूड ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. कई जाने माने फूड  ब्रांड्स हैं, जो अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं और अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. आप अगर चाहे तो बर्गर किंग, अमूल, पिज़्जा हट या मैकडॉनल्ड जैसे बड़े ब्रांड्स की फ्रेंचाइज़ी लेकर अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में भी फ्रेंचाइजी बिजनेस का आरंभ किया जा सकता है. आज ऑनलाइन एजुकेशन की सबसे ज्यादा डिमांड है, इसी अवसर का लाभ आप भी उठा सकते हैं और अपने स्टार्टअप बिजनेस का शुभारंभ किया जा सकता है. युवा आंत्रप्रेन्योर्स बड़ा बिजनेस के साथ जुड़कर फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. 

फूड स्टार्टअप बिजनेस में है अपार सफलता  

कई ऐसे स्टार्टअप बिजनेस हैं, जिनकी शुरूआत करने वाले आंत्रप्रेन्योर ने कोविड में नौकरी गवां कर अपने कारोबार की शुरूआत की है. फूड सेक्टर में शुरू किए गए स्टार्टअप बिजनेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आप भी फूड सेक्टर से जुड़ा अपना स्टार्टअप बिजनेस कर सकते हैं. फूड बिजनेस की शुरूआत कम लागत के साथ भी की जा सकती है.

कोविड ने भले ही दुनिया के हर देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने का काम किया हो, लेकिन आपदा में अवसर की तलाश करने वाले कुछ आंत्रप्रेन्योर्स ने अपने स्टार्टअप बिजनेस के माध्यम से अपने साथ ही देश की भी रीढ़ को मजबूती प्रदान करने का काम किया है. अगर व्यापारी के पास अच्छा बिजनेस प्लान है, तो उसे अच्छी रणनीतियों के साथ शुरू भी किया जा सकता है और अच्छी पहचान भी दिलायी जा सकती है. स्टार्टअप बिजनेस में सही समय के अलावा सही रणनीतियाँ और अच्छा मैनेजमेंट भी उसे सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.


Sponsor Ads


About Priya Jain Advanced   Business Consultant

38 connections, 0 recommendations, 124 honor points.
Joined APSense since, April 6th, 2021, From Delhi, India.

Created on Nov 10th 2021 01:10. Viewed 225 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.