MSME का पूरा नाम क्या है और यह किस काम आता है
by Sheena Sharma Financial Advisor to help you find the best solutiMSME एक शार्ट फॉर्म है। इसका फुलफार्म Micro, Small and Medium Enterprises होता है। MSME को हिंदी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एमएसएमई के नाम से जाना जाता है।
एमएसएमई एक उद्योग क्षेत्र है। यानी MSME एक इंडस्ट्री सेक्टर है। इस सेक्टर में दो प्रमुख कैटेगरी है। दोनों कैटेगरी निम्न हैः
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर यानी विनिनिर्माण क्षेत्र
- सर्विस सेक्टर सेवा क्षेत्र
मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर के निर्धारित उद्योगो को एमएसएमई के नाम से जाना जाता है। कौन बिजनेस किस सेक्टर में रहेगा, यह तय करने के लिए सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परिभाषा दी गई है। एमएसएमई की परिभाषा निम्नलिखित हैः
एमएसएमई की परिभाषा
MSME की परिभाषा से यह समझने में आसानी होगी कि एमएसएमई बिजनेस कौन से होते हैं।
सूक्ष्म उद्योग की परिभाषा
1 करोड़ तक निवेश और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले उद्योग को सूक्ष्म उद्योग यानी माइक्रो इंटरप्राइज का दर्जा दिया गया है। यह परिभाषा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर के लिए मान्य है ।
लघु उद्योग की परिभाषा
10 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज को स्मॉल यूनिट (लघु उद्योग) माना गया है। यह परिभाषा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर के लिए समान रुप से मान्य है।
मध्यम उद्योग की परिभाषा
30 करोड़ तक का निवेश और 100 करोड़ के टर्नओवर वालें उद्योग को मीडियम इंटरप्राइज (मध्यम उद्योग) का दर्जा दिया गया है। यह परिभाषा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर के समान रुप से मान्य है।
MSME
Sponsor Ads
Created on Nov 5th 2020 00:28. Viewed 225 times.