Kundli - आपकी जन्म कुंडली की दशा बदल सकती है आपके जीवन की दिशा
आपकी जन्म कुंडली की दशा बदल सकती है आपके जीवन की दिशा
जन्मकुंडली - एक ऐसा शब्द जो लगभग हर एक इंसान के दिमाग में आता है, जब भी ज्योतिष का ज़िक्र किया जाता है। तो आखिर क्या होती है, कुंडली? क्या वो सब बातें जो एक ज्योतिषी बताते हैं, हमारी कुंडली को देख कर, वो सच होती हैं? ऐसे ही बहुत सारे सवाल जुड़े हैं, जन्मकुंडली से, जिसका जवाब शायद आप आप भी तलाश रहे हैं। तो आइये, जानिये, कुंडली के बारे में लगभग सब कुछ - एक बहुत ही जाने माने ज्योतिषाचार्य - डॉ. विनय बजरंगी जी से, इस आर्टिकल में।
हमारी कुंडली मुख्यतः ग्रहों एवं नक्षत्रों की दशा पे आधारित होती है। हमारे जन्म से ही, ग्रहों का प्रभाव, हमारे जीवन पर पड़ने लगता है। चूँकि ग्रहों की स्थिति कभी स्थिर नहीं होती, इसीलिए मनुष्य की ज़िन्दगी में कभी स्थिरता नहीं आती। ये ग्रहों की दशा में बदलाव ही हमारी ज़िन्दगी के बदलावों का एक बड़ा कारण होता है। तथा आपकी कुंडली को पढ़ कर, एक कुंडली ज्ञाता, आपको आपके ग्रहों की दशा से अवगत कर, आपको सही दिशा की तरफ मोड़ सकता है।
अगर आज आप जूझ रहे हैं, अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ सवालों के साथ, तो अपनी जन्मकुंडली को एक बार ज़रूर दिखाएं - डॉ विनय बजरंगी से। हमारे ऑनलाइन माध्यम से आप पा सकते हैं, नि:शुल्क संपूर्ण जनम कुंडली हिंदीमे।
Post Your Ad Here
Comments