Articles

IPL 2020 में सबसे खतरनाक खिलाड़ी

by Himmat Singh Digital Marketer


टी -20 क्रिकेट का महाकुंभ यानि IPL 2020 इस साल यूएई में खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ये फैसला किया गया है, अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी घरेलू लीग में हर वर्ष कई रिकाॅर्ड टूटते-बनते हैं और देशी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। लीग में हर साल कोई न कोई खिलाड़ी नये आयाम स्थापित करता है, लेकिन इस वर्ष कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं सबसे बेहतरीन? कौन से खिलाड़ी इस बार नए रिकाॅर्ड स्थापित कर सकते हैं और कौन से खिलाड़ी सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं? आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर-

भुवनेश्वर कुमार - भुवनेश्वर कुमार IPL और भारतीय टीम के प्रमुख और लोकप्रिय गेंदबाजों में से एक हैं, IPL में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और वे सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य स्तंभ हैं। 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था, वे साल 2016 और 2017 में पर्पल कैप विनर भी रहे हैं। इस साल भी वे IPL के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार 117 IPL मैचों में 7.24 इकाॅनमी दर से 133 विकेट झटक चुके हैं।

आंद्रे रसैल - वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जिन्होंने पिछले सीजन में IPL में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई थी, इस बार भी इस IPL के सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने कई अहम मौकों पर मैच का रूख पलट कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, वे लंबे-लंबे हिट्स लगाकार किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 56.66 की औसत और 204.81 की कमाल की स्ट्राइक रेट से 510 बनाए थे, और इन मैचों में 11 विकेट भी हासिल किए थे। उनके कमाल के ऑलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि वे इस वर्ष इस IPL-2020 में सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन सकते हैं।

विराट कोहली - क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाए तो उस सूची में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर होगा। भारतीय कप्तान शुरूआत से IPL में शानदार प्रदर्शन करते आएं हैं। हांलाकि उनकी टीम बैंगलोर अभी तक भी खिताब से वंचित हैं लेकिन उनके बल्ले से जम कर रन निकलते हैं, यही कारण हैं की भारतीय कप्तान के IPL में सबसे ज्यादा रन हैं, वे 177 मैचों में 5 शतक एवं 36 अर्धशतकों की मदद से वे 5412 रन बना चुके हैं। साल 2016 का सीजन कौन भूल सकता है, जब विराट कोहली ने 16 मैचों में 4 शतकों की मदद से 973 रन जड़े थे, एक सीजन में इतने रन किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं किसी टी-20 लीग में ये रिकाॅर्ड कल्पना से परे है। इस वर्ष भी IPL-2020 में वे इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

डेविड वार्नर - यदि IPL के सबसे निरंतर खिलाड़ियों की बात की जाए जो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का नाम उसमें सबसे ऊपर होगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने IPL में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच सीजन में से तीन बार उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की है। पिछले सीजन में भी ऑरेंज कैप उन्हीं के पास थी, IPL में 126 मैचों में वार्नर 4 शतक और 44 अर्धशतकों की मदद से 4706 रन बना चुके हैं, 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इस बार भी वे IPL Fantasy Cricket League 2020 के सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।


Sponsor Ads


About Himmat Singh Advanced   Digital Marketer

88 connections, 2 recommendations, 205 honor points.
Joined APSense since, July 13th, 2020, From Jaipur, India.

Created on Aug 6th 2020 00:58. Viewed 439 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.