insidestory.in | inside story अंदर की बात | THE INSIDE STORY

Posted by Pooja Chauhan
12
May 3, 2019
982 Views
Image
दुनिया में यूं तो लाखों खबरिया बेबसाइट है,पर इनसाइड स्टोरी डॉट इन( www.insidestory.in) को इन सब बेबसाइड से अलग माना जा सकता है। इनसाइड स्टोरी डॉट इन  खबर की सतह पर नहीं ठहर जाती बल्कि उसकी तह तक पहुंची है और अपको सही खबर परोसती है। इनसाइड स्टारी की टीम उन स्टोरी को तलाश कर लाती,जिसमें साधारण व्यक्ति का दर्द, समास्याएं उनकी आवाज बनकर गुंजती है। हमारी कोशिश होती है कि हम ऐसे लोगो तक पहुंचे जिनकी सुनवाई नहीं हो रही। उनकी बात जिम्मेदारों के कानों तक पहुंचाएं। जब भी हमारी कोई कोशिश सफल हो जाती है, और एक भी परेशान इंसान के चहरे पर मुस्कान आ जाती है तो हमारा काम सार्थक हो जाता है। हमारी टीम खोजी पत्रकारिता के जोखिम बखूबी जानती और समझती हैं,इसलिए काई खबर या स्टोरी करने के दौरान अच्छी तरह से तथ्थों की जांच, अध्ययन,शोध करती है। उसके बाद ही खबर, स्टोरी को प्रकाशित या अपलोड किया जाता है। 

इनसाइड स्टोरी डॉट इन बेबसाइड  तेजी से बढ रहे इनसाइड स्टोरी इंडिया डिजिटल मिडिया हाउस का हिस्सा है। इनसाइड स्टोरी इंडिया डिजिटल मिडिया हाउस के अंमरेला में बेबसाइट के अलावा यूट्यूब चैनल इनसाइड स्टोरी इंडिया(InsideStoryindia..) का भी संचालन किया जाता है। इनसाइड स्टोरी इंडिया डिजिटल मिडिया हाउस अपने साथ ऐसे साथियों को कार्य करने का मौका देता जो खालिस पत्रकारिता को जूनून की हद तक जीते हो,जिनके लिए पत्रकारिता में समाजिक सरोकार भी शामिल हो। वर्तमान में देश भर में हमारे चुनिदां सहयोगी कार्य कर रहे है। 


भविष्य में इनसाइड स्टोरी इंडिया डिजिटल मिडिया हाउस पत्रिका का प्रकाशन की भी तैयारी कर रहा है। आने वाले साल में पत्रिका का प्रकाशन शुरू हो सकता है। इस पत्रिका में भी खोजी पत्रकारिता का समावेश होगा। धीरे—धीरे इनसाइड स्टोरी इंडिया डिजिटल मिडिया हाउस अपने कदम डिजिटल और प्रिंट मिडिया में मजबूती जामाए रखेंगा। यह दर्शकों, पाठकों के विश्वास और सहयोग के बिना संभव नहीं,इसलिए आपका सबका सहयोग हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपका सहयोग, स्नेह बनाए रखें । 
11 people like it
avatar avatar avatar avatar avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.