How to Earn Money Online in Hindi

Posted by Anujeet Shivam
2
Apr 10, 2020
408 Views
क्या आप Ads पर click करके और surveys fill करके online पैसे कमाने के तरीके से थक चुके हैं?

अगर आपका जवाब हाँ है, तो इस blog (How to Earn Money Online in Hindi) को पढ़ने के बाद आपको यह सब कुछ करने की ज़रूरत नही है।

मैं आपको 10 ऐसे तरीके बताने जा रही हु जो आपको 2020 में online पैसे कमाने में मदद करेंगे। मैं आपको किसी survey को fill या किसी app को download करने के लिए नही कहूँगी।

हम आपके साथ 10 most effective and 100% working ways शेयर करेंगे जिससे आप 2020 ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

तो अब इंतज़ार किस बात का, तो चलिए शुरू करते हैं!

How to Earn Money Online in Hindi
Contents  hide 
1 How to Earn Money Online in Hindi
1.1 1). BLOGGING
1.2 2. Affiliate Marketing
1.3 3). Online Selling
1.4 4. Dropshipping
1.5 5. Social Media Influencer
1.6 6. App Development
1.7 7. Website Designing
1.8 8. Youtube
1.9 9. Online Typing Jobs
1.10 10. Social Media Marketing
1). BLOGGING
How to Earn Money Online in Hindi
Blogging?  

हां Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों में से एक है। आप सोच भी नहीं सकते कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं!

भारत के bloggers ₹20,00,000 महीना से भी ज्यादा कमाते हैं।

तभी तो मैंने blogging को इस blog (How to Earn Money Online in Hindi) में सबसे पहले रखा है। 

यह भी सच है कि आपको बहुत मेहनत और कंसिस्टेंसी की जरूरत है अगर आप blogging में सफल होना चाहते हैं, लेकिन अगर एक बार आपके ब्लॉग को अच्छी ट्रैफिक मिलने लगी तो आप इससे हद से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Blogging पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है।  जैसे कि :-

Google Adsense  
Affiliate marketing.
आपको अपना blogging शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता। नहीं है अगर आपको कुछ चाहिए अपना blogging करियर शुरू करने के लिए तो वह केवल एक Domain और एक Hosting है।

2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप भारत में अपने घर बैठे बिना किसी investment के online पैसे कमा सकते हैं। 

यह ऑनलाइन पैसे कमाने कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है अगर! 

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आइए मैं आपको इससे अवगत करती हु।

Affiliate Marketing में आपको किसी और ब्रांड कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और अगर कोई और आपके referral के द्वारा उस website से कुछ खरिदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की price का कुछ percentage कमीशन के रूप में मिलता है।

यह इस blog (How to earn money online in hindi) में पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बोला जाता सकता है। 

आप चाहें तो आज ही affiliate marketing के जरिए पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो affiliate marketing का इस्तेमाल blogging के साथ भी कर सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो affiliate marketing की मदद से अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं। 

आप चाहे तो एक niche-specific blog जैसे DSLR Review blog भी शुरू कर सकते हैं जिसमे अपने affiliate marketing links डालकर आप कमाई कर सकते हैं।

3). Online Selling

इस blog (How to earn money online in Hindi) का तीसरा तरीक़ा है “Online Selling” (एंटेरनेट पे समान बेचना)।

Online Selling सबसे कारगर तरीका है online पैसे कमाने का। यह दूसरे तरीकों की तरह नहीं है, उल्टा यह एक business है जिसको कि आप बहुत बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं। 

लेकिन यह एक बिज़नेस है इसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

चिंता ना करें, इसमें आपको बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

कुछ सालों पहले मैंने भी अपना Online Selling Business शुरू किया था।

क्या आपको पता है, मुझे अपना online selling business शुरू करने में मुझे सिर्फ ₹2000 का खर्च आया था। हाँ, यह सच है मैंने अपना Online Selling Business सिर्फ ₹2000 से शुरू किया था और सिर्फ 3 महीने के समय में मैंने एक लाख से भी ऊपर की कमाई कर ली थी।

अगर आप जाना चाहते है की वो मैंने कैसे किया था तो आप मेरा एक article quora पे पढ़ सकते है। उसमें मैंने सब कुछ बताया हुआ हैं। 

4. Dropshipping
Dropshipping - How to earn money online in hindi
इस blog (How to earn money online in Hindi) का चौथा तरीक़ा है “Dropshipping”

Dropshipping  आपको एक millionaire बना सकता है

हां यह सच है आप Dropshipping के जरिए एक millionare बन सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने ऐसा किया भी है ।

Dropshipping इतना भी मुश्किल नहीं है।

आप अपना एक Online Store शुरू कर सकते हैं सिर्फ कुछ Clicks के जरिए।

Dropshipping की सबसे बढ़िया बात यह है कि आपको product और delivery की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको कुछ बड़ी कंपनियाँ जैसे Alibaba, Ali express, आदि के products को अपने स्टोर में add करना होता है।

आपको अपना मार्जिन तय करना होता है और अपने वेबसाइट पर Product को लिस्ट कर देना होता है। 

Dropshipping business के success के लिए सबसे अहम बात है उसकी मार्केटिंग।

मार्केटिंग Dropshipping बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। मार्केटिंग से मेरा मतलब टेलीविजन नहीं या न्यूज़पेपर एड से नहीं है, बल्कि डिजिटल मार्केटिंग से है।

आपको अपने  Dropshipping store पर लिस्ट किए हुए प्रोडक्ट को promote करना होता है, जिससे कि लोग आपकी वेबसाइट पर आए और उस प्रोडक्ट को खरीदे।

Comments
avatar
Please sign in to add comment.