Get Original UTL Inverter Battery on EMI

Posted by UTL Solar
8
Jun 30, 2022
344 Views

आजकल सभी इन्वर्टर बैटरी कंपनियां अधिक मुनाफा कमाने के लिए 3 साल की वारंटी तो दे देती है, लेकिन जब आपकी बैटरी खराब हो जाती हैं तो उसकी वारंटी होते हुए भी उसे Replace करवाने के लिए आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं! 15 से 30 दिन किसी खराब बैटरी को Replace करवाने के लिए इंतज़ार करना तो जैसे मामूली बात हैं! अब इन 15 से 30 दिनों में चाहे

आपके बच्चे के Exam चल रहे हों और पावर कट के दौरान बच्चों की पढाई हो पा रही हो।

Battery कंपनी को नहीं पता कि Battery ख़राब होने की वजह से आप रात को ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हो |

या फिर आपके घर पर मेहमान आये हुए हो और उन्हें कैसा भी लग रहा हो या क्रिकेट मैच नही देख पा रहे हो |

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, UTL ने तैयार की है भारत की Best Inverter Battery! यह Battery इतनी परफेक्ट टेक्नोलॉजी से बनी है, कि ये खराब होगी ही नहीं। यह Battery ख़राब हुई तो आपको मिलेगा Rs 1000* हर्जाना क्योंकि दूसरी कंपनियों की Inverter Batteries फेल हो रही हैं, और यदि हमारी Battery से आपको तकलीफ हो, तो हर्जाना तो बनता ही है। हमारे आकर्षक कॉम्बो डील्स का फायदा उठाये और पाए बेस्ट inverter prices with battery.

 

अधिक जानकारी के लिए Video देखे:

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.