Best lyrics sanam re song

Posted by SHAHID HUSSAIN
3
Nov 5, 2017
814 Views

Sanam Re is Very Lovely song By Arijit Sing.

Sanam Re song Details

Song-title: Sanam Re
Movie: Sanam Re
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Mithoon
Music: Mithoon 
Music-L-abel: T-Series

Sanam Re Lyrics In Hindi

हो.... हो.....

भीगी भींगी सड़कों पे 
मैं तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं

हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ

 सनम रे सनम रे
 तू मेरा सनम हुआ रे

सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे
 करम रे,
 करम रे 
तेरा मुझपे करम हुआ रे
 सनम रे सनम रे
 तू मेरा सनम हुआ रे

ओ  हो.. 

तेरे करीब जो होने लगा हूँ 
तो टूटे सारे भरम रे सनम रे

सनम रे
 तू मेरा सनम हुआ रे
 सनम रे सनम रे तू मेरा सनम हुआ रे

ओ  हो..

 बादलों की तरह ही तो
 तूने मुझपे साया किया है
 बारिशों की तरह ही तो
 तूने खुशियों से भींगाया है
 आँधियों की तरह ही तो
 तूने होश को उड़ाया है 

मेरा मुक़द्दर संवरा है
 यूं नया सवेरा जो लाया है
 तू तेरे संग ही बिताने हैं
 मुझको मेरे सारे जनम रे
 सनम रे सनम रे 

सनम रे..
तू मेरा सनम हुआ रे 
सनम रे सनम रे
 सनम रे..

तू मेरा सनम हुआ रे करम रे,
 करम रे करम रे..
तेरा मुझपे करम हुआ रे
 सनम रे सनम रे सनम रे..
तू मेरा सनम हुआ रे 
मेरे सनम रे


 मेरा हुआ रे
 तेरा करम रे मुझपे हुआ ये !!



Comments
avatar
Please sign in to add comment.