Best lyrics sanam re song
Sanam Re is Very Lovely song By Arijit Sing.
Sanam Re song Details
Song-title: Sanam Re
Movie: Sanam Re
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Mithoon
Music: Mithoon
Music-L-abel: T-Series
Sanam Re Lyrics In Hindi
भीगी भींगी सड़कों पे
मैं तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे,
करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो..
तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे सनम रे
सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो..
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भींगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर संवरा है
यूं नया सवेरा जो लाया है
तू तेरे संग ही बिताने हैं
मुझको मेरे सारे जनम रे
सनम रे सनम रे
सनम रे..
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
सनम रे..
तू मेरा सनम हुआ रे करम रे,
करम रे करम रे..
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे सनम रे..
तू मेरा सनम हुआ रे
मेरे सनम रे
मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये !!
Advertise on APSense
This advertising space is available.
Post Your Ad Here
Post Your Ad Here
Comments