Articles

Benefits and Medicinal Uses of Cannabis(औषधीय गुणों से भरपूर भांग)

by Dr Vikram Chauhan Doctor

औषधीय गुणों से भरपूर भांग

भारत देश में भांग का उपयोग होली के उत्सव में ठंडाई के रूप में बहुत ज्यादा किया जाता है परन्तु यह अनेक औषधीय गुणों से भरपूर भी मानी गयी है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।चिंतनीय बात यह कि लोग नशे के रूप में इसका प्रयोग करते हैं ।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार भांग के अंदर पाए जाने वाले औषधीय गुण शरीर के अंदर पित्त और कफ दोष को संतुलित रखने में सहायक साबित होते हैं ।

भांग का परिचय :

आयुर्वेद के अनुसार इसका पौधा ३ से ५ फुट तक का होता है ।इसके पत्तों का आकार नीम के पत्तों जैसा होता है जो हरे रंग के होते हैं ।अगर सही रूप में इसका उपयोग किया जाए तो यह आपके शरीर को अनेक बिमारियों से बचाए रखने में मददगार साबित होता है ।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार गर्म तासीर वाली भांग आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के अलावा ,अनिद्रा को दूर करने ,श्वांस संबंधी रोगों को नष्ट करने और पेट की बिमारियों को दूर करने में सहायक साबित होती है ।एक शोध के अनुसार भाग का सेवन शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने वाला साबित होता है ।इस लेख में हम भांग के बिमारियों को दूर करने वाले गुणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेगें ।

भांग का नाम आप होली पर ही लेते होंगे. तभी भांग की ठंडाई, भांग के पकौड़े आदि बनते हैं. पर अब इसी भांग का प्रयोग दवाओं में करने की तैयारी चल रही है.

व्याख्या

इस श्लोक में कहा गया है कि भांग शरीर के अंदर कफ को दूर करने वाली ,तिक्तरसयुक्त ,ग्राही ,पाचक ,लघु ,तीक्ष्ण ,उष्णवीर्य ,शरीर में पित्त दोष को संतुलित रखने वाली तथा मोह ,मद ,वाणी और जठराग्नि को बढ़ाने वाली साबित होती है ।

                         - भावप्रकाश निघण्टु ,(हरितक्यादिवर्ग ),श्लोक -२३४ ।

 Over the years, research has yielded results to suggest that marijuana may be of benefit in the treatment of some conditions

आयुर्वेद के अनुसार भांग के फायदे

1. मस्तिष्क के लिए उपयोगी भांग

अगर अत्यधिक कार्य और मानसिक तनाव की वजह से आपका मस्तिष्क बिमारियों से ग्रसित हो गया है तो आपको भांग का सेवन करना फायदेमंद होता है ।आधुनिक चिकित्सा के अनुसार भांग मस्तिष्क को के असर से दूर रखने में सहायक साबित होती है जिससे आपका मस्तिष्क अनेक विकारों से सुरक्षित बना रहता है ।इसके उपयोग के लिए आपको भांग के १० से १५ पत्तों से अर्क तैयार करके आधा गिलास अर्क सुबह खाली पेट सेवन करना लाभकारी होता है । यह प्रयोग मस्तिष्क को शांत रखने के साथ साथ अनेक विकारों से सुरक्षित रखता है ।

2. कैंसर को दूर करने में सहायक :

आयुर्वेदिक चिकित्सा में भांग का उपयोग कैंसर को दूर करने की आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाने के लिए किया जाता है ।एक शोध के अनुसार यह आपके शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने में मददगार साबित होता है ।इसके सेवन के लिए आपको १५ से २० भांग के पत्तों का काढ़ा तैयार करके सुबह और शाम सेवन करने से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है ।

3. कान को रखे स्वस्थ :

अगर आपको किसी वजह से कान में दर्द होता है या कान के अंदर कीड़े हो गए हैं तो उनको दूर करने के लिए भांग का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है ।इसके इस्तेमाल के लिए आपको ५ से ६ भांग के पत्तों से रस निकालकर उसकी २ बूंद कान के अंदर डालने से कान का दर्द बहुत जल्दी दूर हो जाता है।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार यह प्रयोग कान को स्वस्थ रखने में लाभकारी औषधि साबित होता है ।

3. दमा को दूर करे :

आज के समाज में लोग गलत खान पान और खराब दिनचर्या की वजह से बहुत जल्दी दमा की बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं आयुर्वेद के अनुसार इस बीमारी को दूर करने के लिए आपको भांग का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है ।इसके उपयोग के लिए आपको भांग के १५ से २० पत्तों को देसी गाय के घी में भूनकर इसके अंदर आधा चम्मच काली मिर्च और एक चम्मच मिश्री को मिलाकर सुबह १ चम्मच रोजाना खाली पेट सेवन करने आपकी दमा की बीमारी बहुत जल्दी दूर हो जाती है ।

4. वजन को कम करे :

आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार सुबह सुबह योग और व्यायाम करने के बाद भांग के रस का सेवन करना लाभदायक होता है ।अगर आप शरीर की अत्यधिक चर्बी और मोटापे की वजह से परेशान है तो आपको शारीरिक व्यायाम करने के बाद भांग के १० से १५ पत्तों से रस निकालकर उसके अंदर १ चम्मच निम्बू रस मिश्रण करके १ गिलास गुनगुने पानी के साथ सेवन करने आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी बहुत जल्दी कम हो जाती है ।यह प्रयोग वजन को कम करने में सहायक साबित होता है ।

5. भूख को बढ़ाने वाली :

एक शोध के अनुसार लोगों के गलत खान पान और खराब दिनचर्या की वजह से उनको भूख नहीं लग पाती और यह समस्या आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है ।इस समस्या को दूर करने के लिए आपको भांग का उपयोग करना चाहिए ।अगर भूख न लगने की समस्या से पीड़ित व्यक्ति कालीमिर्च के साथ भाग का मिश्रण करके भांग का सेवन करने से भूख बढ़ने लग जाती है और आपके शरीर में खाना पीना पचने लग जाता है ।

6. गठिया को दूर करे :

आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को गठिया की बीमारी है तो उसको भांग के बीजों से तैयार तेल की मालिश शरीर की त्वचा के ऊपर रोजाना करने से गठिया की बीमारी को बहुत जल्दी दूर किया जा सकता है ।इसके अलावा अगर शरीर की त्वचा पर घाव या चोट लग गयी है तो उसको दूर करने के लिए भांग के पत्तों को पानी के साथ पीसकर इस मिश्रण को घाव के ऊपर रोजाना लगाने से घाव बहुत जल्दी ठीक हो जाता है ।

7. अनिद्रा को दूर करे :

आयुर्वेद के अनुसार भांग को अनिद्रा की समस्या को दूर करने की रामबाण औषधि माना जाता है । अगर किसी व्यक्ति दिनभर काम करने के बाद भी रात को नींद नहीं आती तो उसको रोजाना भांग से तेल निकालकर रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर मालिश करनी फायदेमंद होती है इसके नियमित इस्तेमाल से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है और रात को अच्छी नींद आती है ।


Sponsor Ads


About Dr Vikram Chauhan Senior   Doctor

273 connections, 2 recommendations, 819 honor points.
Joined APSense since, January 3rd, 2014, From chandigarh, India.

Created on Sep 4th 2019 05:23. Viewed 283 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.