Articles

4 Small Business Ideas for Women:महिलाओं के लिए ये बिज़नेस ही उन्हें बनाएंगे Successful Entrepreneur

by Priya Jain Business Consultant

महिलाओं के किचन तक ही सीमित रहने की बात अब दशको पुरानी हो चुकी है. आज महिलाएं हर उस क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं, जहाँ से उन्हें सिर्फ महिला होने के कारण ही बैन कर दिया जाता था. अपने बेहतरीन स्किल्स और शानदार लीडरशिप के दम पर महिलाएं व्यवसायिक क्षेत्र में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं, जो अपने पैशन से ही अपनी पहचान बनाने का काम कर रही हैं. आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज़ (Best Business for Women's to Start) की बात करेंगे, जो महिलाओं के लिए सबसे अच्छे बिज़नेस हैं. जिनकी शुरुआत करने पर कोई भी महिला खुद को एक सक्सेसफुल अंत्रप्रेन्योर के रूप में स्थापित कर सकती है. यह कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज़ हैं, जो कम लागत में शुरू होते हैं और शानदार रणनीतियों और अच्छी प्लानिंग के साथ चलाने पर अच्छी कमाई का अवसर भी उपलब्ध कराते हैं. 

फैशन के लिए दीवानी दिलाएगी पहचान (Passion for Fashion)

परिधानों के लिए भारतीयों में एक अलग ही किस्म की दीवानगी है. अगर आपके पास भी वेशभूषा और परिधानों को लेकर पारखी नज़रें हैं तो यकीन मानिए आपका यही गुण आपको एक सफल व्यापारी भी बना सकता है. ट्रेंडिंग फैशन की हर इंडस्ट्री में अच्छी खासी डिमांड है. खुद को बेहतरीन लुक देने के लिए व्यक्ति अपने बज़ट से ऊपर जाकर भी इनवेस्ट करने के लिए तैयार रहता है. आप किसी बूटिक शॉप  से भी इस व्यापार की शुरुआत कर सकती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक ऐसी दुकान हो, जो अच्छी लोकेशन पर बनी हो. यह ऐसा व्यापार है, जिसकी शुरुआत सिर्फ 40,000 से लेकर 1,00,000 तक की इनवेस्टमेंट के साथ किया जा सकती है.

 

अपने डिजाइन और आउटफिट की मार्केटिंग आप किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकती हैं. यहाँ फेसबुक और इंस्टाग्राम आपके लिए अच्छे मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाएंगे. परिधानों के प्रति आपकी यह खास समझ ही आपको इंडस्ट्री में अच्छी पहचान भी दिलाएगी और आपको एस सफल अंत्रप्रेन्योर भी बनाएगी.

 

सोशल मीडिया इंफ्लूएजर की है मांग (Social Media Influencer)

 

भारत में युवाओं के एक समय पर एकजुट होने की जगह के बारे में अगर पूछा जाए तो सभी का सवाब होगा सोशल मीडिया. सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहाँ पर करोड़ो की संख्या में हर रोज़ यूजर्स मौजूद रहते हैं. इसलिए यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके लिए किसी भी ब्रांड के प्रोमोशन से लेकर किसी भी जानकारी को कुछ ही सेकंड में लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है. अगर आप में लोगों से बात करने, एक्सप्लोर करने और कैमरा को फेस करने का गुण शुमार है, तो सोशल मीडिया इंफ्लूएजर के लिए आप एक सही कैंडीडेट हैं.

 

फैशन आर्टिस्ट, फूड व्लॉगर, फिटनेस, ट्रेवल या फिर किसी दूसरे विषय को चुन कर भी आप सोशल मीडिया इंफ्लूएज़र के तौर पर एक सफल बिज़नेसवुमनिया के किरदार का शुभारंभ कर सकती हैं. यह ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको सिर्फ एक कैमरा, अच्छा माईक और अपने विषय पर अच्छी पकड़ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

 

डिजिटल मार्केटिंग है समय की मांग (Digital Marketing Service)

 

डिजिटल मार्केटिंग आज समय की मांग हो चली है. हर व्यापारी अपने बिज़नेस, अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी को अपने टार्गेट ऑडियंस तक कम समय में पहुंचाना चाहता है. इसके लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेता है, जो उसके बिज़नेस को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन इस काम में कुछ तकनीकि दक्षता का होना सबसे पहली शर्त होती है. अगर आप आप डिजिटल मार्केटिंग की रणनीतियाँ और उसके तकनीकि ज्ञान में माहिर हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग सर्विस आपके लिए फायदेमंद बिज़नेस साबित होगा. यह ऐसा व्यवसाय है जिसकी शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकती हैं. घर से काम की शुरुआत के लिए आपके पास एक लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए. इस बिज़नेस की शुरुआत मे 10,000 से 50,000 तक की इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है.

 

वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट (Wedding Planner & Event Management Company)

 

महिलाओं  के बारे में एक बात अक्सर कही जाती है कि वह हर काम को बड़े ही व्यवस्थित तरीके से करती है, यानि कि उनकी मैनेजमेंट स्किल्स कमाल की होती हैं. आप अपने इसी गुण का उपयोग अपने व्यापार को शुरू करने में कर सकती हैं. शादी समारोह हो या फिर कोई दूसरा मौका, हर व्यक्ति इन कामों के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करता है, जो इन कामों को अच्छी तरह से पूरा करा सके. अगर आप इस गुण के परिपूर्ण हैं तो वेडिंग प्लानर और एवेंट मैनेजमेंट आपके लिए सही व्यापार में से एक है. वैडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों की आज कल अच्छी खासी डिमांड होती है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए 50,000 से 1,00,000 तक की इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है. इस व्यापार के लिए अहम बात ये भी है कि आपके पास सही वेंडर्स की कान्टेक्ट लिस्ट भी हो.

 

इसके अलावा ब्लॉगिंग, डे-केयर सेंटर, फोटोग्राफी, प्रूफरीडर, फ्रीलांस राइटर, लाइफ कोच, ऑनलाइन ट्यूटर, कंसल्टैंट, इंटिरियर डिजाइनर, फिटनेस ट्रेनर, स्टॉक ट्रेडर, केक मेकिंग बिज़नेस, कूकिंग बिज़नेस और ट्रेवल एजेंट जैसे दूसरे भी महत्वपूर्ण बिज़नेस हैं, जिनकी शुरुआत आप कर सकती हैं.

 

ये कुछ ऐसे बिज़नेस हैं, जिनकी शुरुआत कम इनवेस्टमेंट (Small Investment Business for Women) के साथ की जा सकती है. बस आपको अपने स्किल्स और समझ को पहचान कर, दिए गए बिज़नेस के साथ मैच करना होगा और सही बिज़नेस की शुरुआत करनी होगी. सही रणनीतियों और अच्छी प्लानिंग के साथ शुरू किया गया बिज़नेस सफल भी होगा और आपको एक अलग पहचान भी जरूर दिलाएगा.  आपको हमारे द्वारा लिया गया यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बिज़नेस को सही तरह से करना सीखना चाहते हैं तो आपको Everything About Entrepreneurship Course को जरूर अपनाना चाहिए. 


Sponsor Ads


About Priya Jain Advanced   Business Consultant

38 connections, 0 recommendations, 124 honor points.
Joined APSense since, April 6th, 2021, From Delhi, India.

Created on May 10th 2021 07:34. Viewed 482 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.