Articles

सूखी खांसी के 10 बढ़ियां घरेलू उपचार

by Kiran Yadav digital marketinbg

सूखी खांसी के 10 बढ़ियां घरेलू उपचार

वैसे तो खाँसना एक सामान्य शारीरिक क्रिया है, आम तौर पर सभी को खांसी हो ही जाती है। जब भी मौसम बदलाता है तो सबसे पहले सर्दी खांसी जैसी बीमारी ही हमारे शरीर को दस्तक देती है।

यह एक ऐसी समस्या है, जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। पर खांसी जब लंबे समय तक बनी रहे तो यह एक परेशानी का रूप ले लेती है। क्योंकि जिस व्यक्ति को खांसी हो रही होती है, एक तो खांस खान के उसका शरीर थकने लगता है कोई भी काम ठीक से नहीं हो पता। दूसरा साथ रहने वालों को भी इन्फेक्शन हो सकता है और हर समय खांसी की वजह से आस पास के माहौल में भी डिस्टर्बेंस रहती है।

यूँ तो खांसी दो प्रकार की होती है, सूखी खांसी और बलगम या कफ़ वाली खांसी । जब खांसी कफ़ के बिना हो तो वह सुखी खांसी कहलाती है। सूखी खांसी होने पर ऐसा लगता है मानो गले में कुछ अटक गया हो और खांसने के बाद भी निकल नहीं पा रहा हो।

सूखी खांसी हो जाए तो जल्दी आराम आना भी मुश्किल हो जाता है और कफ़ सीरप पीने से नींद भी बहुत आती है। इस तरह की खांसी में चेस्ट और पीठ में थकान भरी पीड़ा होने लगती है। खांस खांस कर गले में खिचाव और सर भी भरी सा होने लगता है। कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि सुखी खांसी का इलाज़ न किया जाये तो ये बहुत सी समस्याओं जैसे साँस लेने में तकलीफ, बेहोशी आदि का कारण भी बन सकती है। ऐसे में दादी-नानी के अजमाए ये घरेलु नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।

आखिर क्यों होती है सूखी खाँसी?
सूखी खांसी होने के कई कारणों से हो सकती हैं। किसी भी बीमारी के सही कारणों को पहचानने से ही उसका उचित इलाज किया जा सकता है। इसलिए सूखी खांसी से छुटकारा पाना हो तो या पहले यह पता लगाना होगा की यह खांसी आखिर है किस कारण।

अधिक जानकारी क लिए आप हमारी वेबसाइट इंडियन आयुर्वेदिक पर प्राप्त कर सकते है : http://indian-ayurvedic.in/



Sponsor Ads


About Kiran Yadav Innovator   digital marketinbg

29 connections, 0 recommendations, 85 honor points.
Joined APSense since, January 15th, 2018, From delhi, India.

Created on Apr 17th 2020 22:13. Viewed 326 times.

Comments

Gulnaz Shahzadi Junior  Health Tips
It Looks So Good And It Is Useful! Thanks for Sharing.
Apr 20th 2020 21:00   
Please sign in before you comment.