Thoughts On Life !!!
1. “लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।”
2. अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये। उसे एक मौका दीजिये।
3. ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
4. दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास सफल “झूठ बोलने वाला ” होने के लिए स्मरण शक्ति नहीं है।
5. “कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। ”
6. मैं अपने बारे में ये कहलाना पसंद करूँगा की जहाँ भी मुझे लगा की यहाँ फूल विक्सित हो सकते हैं मैंने हमेशा झाड़ियों और कांटेदार पौधों को उखाड़कर फूलों को बोया है।
7. अगर आप किसी भी व्यक्ति के अन्दर बुराई खोजने की इच्छा से देखते हैं तो आपको जरुर मिल जाएगी।
All Categories
Marketing
3279
Self Improvement
192
Music
35
Spirituality
54
Languages
28
Finance
423
Food & Drink
451
Entertainment
223
Technology
635
Womens Interests
110
Book Reviews
42
Communications
153
Others
673
Software
297
Arts & Crafts
361
Travel
850
Business
4847
Health & Medical
2882