Which Is the Best Industrial Training Institute in India?
by Sofcon Training Best Industrial Training InstituteSOFCON INDIA PVT LTD एक माध्यम है इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन ( INDUSTRIAL AUTOMATION ) की ट्रेनिंग करके अपने फ्यूचर को एक नयी दिशा देने का। SOFCON में विश्व स्तरीय पीएलसी (PLC), स्काडा (SCADA), बल्डिंग ऑटोमेशन ( BUILDING AUTOMATION ) कोर्सेज कराये जाते है। इस ट्रैनिग इंस्टिट्यूट के द्वारा कोई भी अपने करियर
को सफलता के शिखर पर ले जा सकता है।
आज पुरे विश्व को प्रतिभाशाली इंजीनियर्स की आवशयकता है। आज के युग मैं हर किसी फील्ड मैं इंजीनियर्स के ज़रूरत महसूस होती है। जो उनका काम अच्छा और काम समय में और काम से काम बजट में करें और बिज़नेस को बुलन्दिओ तक पहुंचाए। क्योंकि आज का युग मशीन का युग है, और मशीनों को चलने और उनको ऑपरेट करने के लिए आधुनिक इंजीनियर्स की भी आवशयकता होगी।
SOFCON से ट्रेनिंग करना एक बहुत अच्छा विकल्प
है। SOFCON के पुरे इंडिया में बहुत सारी ब्रांचेज है जहां पर
आप एडमिशन ले सकते है और हर एक ब्रांच प्रत्येक स्टूडेंट को विश्व स्तरीय ट्रैनिग देते
है। SOFCON अभी तक हज़ारो स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दे चुका है,
और लगातार इसमें प्रयासरत है। SOFCON के द्वारा दी गई ट्रेनिंग
से आज हज़ारो इंजीनियर्स बड़ी बड़ी कम्पनीज मैं अपनी सेवा दे रहे है और एक बहुत अच्छी
लाइफस्टाइल जी रहे है।
SOFCON तकनिकी ज्ञान के साथ साथ पर्सनल ट्रेनिंग
भी देता है। जो की इंडस्ट्री में बहुत ही सहायक होता है। हम ऑटोमेशन ट्रेनिंग ( AUTOMATION
TRAINING ), PLC Training, PLC Course, Automation Course, PLC Automation Training
Institute, Industrial Automation Training Institute, Industrial Automation Training,
SCADA Training, Embedded
Training Institute, VLSI Training Institutes in Delhi, Automation Training कोर्सेज कराते है वो भी 100% प्लेसमेंट के साथ।
हमारा ट्रेनिगं सेंटर नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर ( NSDC ) से सम्बद्ध है। SOFCON के सभी कोर्स आधुनिक इंडस्ट्री में चल
रहे काम को देख कर ही बनाए गए है। जिससे की स्टूडेंट्स को जॉब लेने में आसानी हो और
वो अपना काम इंडस्ट्री के मुताबिक कर सके।
हमारे कोर्सेज इंजीनियरिंग डिग्री करते हुए छूटे हुए या रह जाने
वाले तकनिकी अन्तर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किये गए है। SOFCON एक प्रभावी नाम है इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन इंडस्ट्री में ट्रेनिंग प्रदान करने
में !
Sponsor Ads
Created on May 8th 2018 03:54. Viewed 618 times.