What is On Grid Solar System

Posted by UTL Solar
8
Nov 3, 2022
302 Views

आम तौर पर सोलर पर कोई फैसले लेने का मुख्य कारण सोलर की कैलकुलेशन समझ आना या अच्छा प्रपोजल मिलना होता है।

 

सोलर प्लांट लगाने में देरी करना सिर्फ कंपनी प्रॉफिट को बिजली के बिलों पर Waste करना ही है, बिलकुल ठीक उसी तरह से जैसे कोई बिल्डिंग का Rent देता जा रहा हो जबकि उतने Amount की EMI देकर कुछ समय में वो Building अपनी कर सकता है।

 

सोलर प्लांट की लाइफ 25 साल है और यह 3 से 4 साल में पूरा ROI देता है। अगर आपने 3 साल पहले प्लांट लगाया होता, तो यह अब तक आपके लिए पूरी तरह से फ्री सोलर बिजली दे रहा होता।

 

सिर्फ installation cost देकर आप अपना सोलर प्लांट लगवाएं, और फिर जितना आप बिजली का बिल दे रहे हैं उतने की ही EMI दे कर 3 से 4 साल में सोलर प्लांट आपका हो जाये और अगले 22 साल तक आपको सोलर बिजली बिलकुल फ्री मिले तो कैसा रहेगा?

 

इतना ही नहीं, आप सोलर प्लांट के खर्च पर 40 फीसदी Depreciation Claim कर सकते हैं, और इस तरह से 3 से 4 साल के लिए इनकम टैक्स कम हो जायेगा

 

Let us Know the difference between On-Grid and Off-Grid Systems. Watch Video: A Complete Guide of an On-Grid and Off-Grid Systems.

 

सोलर प्लांट लगवाने के लिए अभी अपनी बिल्डिंग का सर्वे बुक करें - Call Us: +91 7838 885 885

 

ENQUIRY NOW FOR UTL ONGRID COMMERCIAL

6 people like it
avatar avatar avatar avatar avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.