बैंकिंग के क्षेत्र में एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों का क्या महत्व है?
by Sheena Sharma Financial Advisor to help you find the best solutiभारत में कारोबार करने के लिए कारोबरियों को बिजनेस लोन खुल कर दिया जा रहा है। पहले जहां सिर्फ सरकारी बैंक ही लोन देने का काम करते थे। वहीं अब नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) के मार्केट में आने से बिजनेस लोन मिलना बहुत आसान हो गया है।
एनबीएफसी क्या है?
यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से रजिस्टर्ड एक मानक कंपनी होती हैं। जो लोन प्रदान करने करने का काम करती है। मुख्यतः यह कंपनी होती है जो टेक संचालित होती है इन्हें लोन प्रदान करने का आरबीआई से पंजीकरण प्राप्त होता है।
NBFC को हिंदी में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कंपनी कहते हैं। इस तरह की कंपनियां पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और बिजनेस लोन देने का काम करतीं हैं।
NBFC टेक संचालित होती है, जिससे इनकी लोन देने की प्रकिया बहुत तेजी से पूरी होती हैं। भारत में जब से NBFC कंपनियां लोन के मार्केट में आई हैं तब से कारोबारियों को अपने व्यापार के लिए बिजनेस लोन पाने में बहुत सुविधा प्राप्त हुई है।
बैंकिंग क्षेत्र में एनबीएफसी का महत्व क्या है?
जहां लोन देने का काम सिर्फ बैंकों के जिम्मे होता था जिसकी वजह से लोन मिलने प्रकिया बहुत धीमी होती थी। यह एक बड़ी वजह है जिसके चलते बहुत कम लोगों को लोन सुविधा का लाभ मिल पाता था।
लेकिन जब से लोन सेक्टर में एनबीएफसी कंपनियों ने दस्तक दी है तब से लोन मिलना बहुत आसान हो गया है। बैंकों को जहां लोन देने के लिए बहुत अधिक कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी वहीं एनबीएफसी कम्पनियां बहुत बेसिक कागजातों पर लोन देने का काम करती हैं।
बैंकिंग क्षेत्र में NBFC कंपनियों के महत्व की बात करें तो - यह सभी को पता होगा कि पहले जब सिर्फ बैंक से ही लोन लेने का चलन था तो कंडिशन क्या थी? पहले बैंक से बिजनेस लोन बहुत कम लोगों को मिल पाता था, जिसको मिलता भी था उसको बहुत लंबी प्रक्रिया और बहुत समय लगाने के बाद मिलता, ऊपर तमाम तरह की शर्तें हुआ करतीं थीं।
जब से लोन मार्केट में NBFC ने प्रवेश किया है तब से बिजनेस लोन पाना बहुत ही आसान हो गया है। इनफैक्ट कुछ तो ऐसी NBFC कंपनियां हैं जो 3 दिन के अंदर बिजनेस लोन प्रदान कर देतीं हैं।
NBFC कंपनियों से बिजनेस लोन लेने के लिए जो जरूरी कागजी दस्तावेज होते हैं, वह कुछ इस तरह के होते हैं:
बैंक डिटेल
बैंक स्टेटमेंट
टर्नओवर के प्रमाण
ITR की कॉपी (टर्नओवर और ITR की मांग हर कंपनी की अपनी अलग – अलग होती हैं।)
इस तरह से देखा जाये तो बिजनेस लोन की मिलने की प्रक्रिया में एनबीएफसी कंपनियों ने क्रांति का काम किया है। लोन क्षेत्र में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ने जबसे दस्तक दिया है तब से कारोबारियों को बिजनेस लोन मिलना बेहद आसान हो गया है।
Sponsor Ads
Created on Jan 14th 2020 01:28. Viewed 552 times.